Hdfc bank के atm card का pin कैसे बनाये 2021 नया तरीका

Hdfc atm का pin कैसे Generate करे या बनाये : आजके समय में बहुत से लोगों को hdfc बैंक का भी atm pin बनाना नही आता है इसलिए आज मैं आपको hdfc बैंक का atm pin कैसे बनाए के बारें में बताऊँगा hdfc में लोग अकाउंट इस लिए खुलवाते है क्योंकि hdfc bank अच्छी सुविधा देने के लिए मशहूर है hdfc बैंक अपने कस्टमर को बहुत ही अच्छी service देता है सभी बैंक की तरह hdfc भी atm card की facility देता है पर बहुत से लोगों की hdfc bank के एटीएम का पिन कैसे बनाये नहीं पता होता है इसलिए आज मैं आपको कई सारे hdfc bank atm pin बनाने का आसान तरीके बताऊँगा

hdfc bank atm pin kaise banaye

जब भी आप hdfc bank में अकाउंट खुलवाते है तो account खुलना पर बैंक आपको बहुत सारी सर्विस देता है आप अपने जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं आज atm card की जरूरत आम से आम इंसान को पड़ती है इसीलिए hdfc में account खुलवाने पर atm card आपको दिया जाता है और अगर पहले से आपका अकाउंट है तो भी आप atm के लिए आवेदन (apply) कर सकते हैं hdfc bank में account open करवाने पर और atm apply करने पर आपको आसानी से atm मिल जाता है ऐसे में कभी कभी हम atm का pin भूल जाते हैं या कभी कभी जब हम hdfc bank का नया एटीएम apply करते हैं तब पिन नहीं मिलता है तो हमें खुद से ही एटीएम पिन बनाना पड़ता है पर हर किसी को पता ही नहीं होता की hdfc bank atm pin कैसे बनाये इसीलिए आज hdfc बैंक एटीएम पिन बनाने की पूरी जानकारी देंगे

Hdfc bank के atm card का पिन कैसे बनाये

अगर आप अपना hdfc atm pin भूल गए हैं या किसी भी reason से नया hdfc atm pin बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताएं गए तरीके से आसानी से hdfc बैंक का नया atm बना सकते हैं

hdfc का atm cum debit card काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इसके यूज करने के कई सारे फायदें हैं

Otp 15-20 दिन के लिए valid होता है अगर आपके पास atm card आ चुका है और otp आपके पास नहीं है तो आप सबसे पहले नीचे बताए गए तरीके से otp generate कर लें 

Hdfc bank atm card otp कैसे generate करे

Otp आप hdfc के internet banking से और mobile banking से जन कर सकते हैं लेकिन सभी लोगों के पास net banking नहीं होती इस लिए नीचे बताए तरीके से आप एक sms भेज कर otp जनरेट कर सकते हैं

सबसे पहले आपको अपने sms box में जाना है और एक नया मैसेज type करना है massage में आपको Capital latter में REPIN लिखना है और फिर कार्ड का last का 4 नम्बर कुछ इस तरह REPIN 1234 से लिख देना है REPIN के बाद 1234 के स्थान पर आपको hdfc bank के atm card का last 4 number लिखना है

REPIN 1234 लिखने के बाद यह मैसेज 5676712 पर भेज देना है और यह मैसेज आपको bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना है sms भेजते ही आपके नम्बर पर otp आ जाएगा अब आप इस otp का use करके atm pin create कर सकते हैं

Hdfc बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये atm से 

ऊपर बताए गए steps करके otp generate करके आप hdfc bank के atm में जाकर otp की मदद से pin बना सकते हैं

सबसे पहले आपको hdfc के atm में जाना है और अपना atm card मशीन में लगाना है

अब आपको language चुनना है और फिर set atm pin पर क्लिक करना है

अब आपको वो otp डालना है जो आपके मोबाइल पर आया है 

Otp डालने के बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर डालना है

मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको अपना नया चार अंक का atm pin वहाँ मशीन पर enter करना है और फिर से वही पिन Re enter करना है

Pin डालते ही 15 20 second process होगा और फिर आपके सामने मैसेज आ जाएगा की आप का atm पिन बन गया है

इस तरह से आप hdfc बैंक के atm card का पिन बनाया जा सकता हैं उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की hdfc bank atm card का pin कैसे बनाये और आपने अपना hdfc atm pin बना लिया होगा

1 thought on “Hdfc bank के atm card का pin कैसे बनाये 2021 नया तरीका”

Leave a Comment