Airtel के sim में free में caller tune कैसे लगाएं 2021 सबसे नया तरीका

आज मैं आपको बताऊंगा की airtel sim me free me caller tune kaise set kare 2021 नया तरीका अगर आप airtel user है तो यह जानकारी आप के लिए बहुत उपयोगी होगी यहाँ मैं आपको airtel ringtone लगाने की जानकारी दूंगा जिससे आप आसानी से फ्री में airtel के नम्बर पर ringtone लगा सकते हो अगर आप airtel sim में callar tune लगाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो यहाँ मैं आपको airtel caller tune कैसे लगाए की पूरी जानकारी दूंगा

Airtel sim me caller tune kaise lagaye

आज caller tune लगाना सबको पसंद है अक्सर जब आप किसी को call करते हैं तो वहाँ ring के बजाय कोई song या कोई special चीज सुनाई देती है उसी कोई caller tune कहते हैं पहले caller tune लगाने का चार्ज लगता है लेकिन आज मैं आपको airtel sim में free में caller tune set करने का पूरा तरीका बताऊंगा अक्सर हर कोई अपने नम्बर पर caller tune set करना पसंद करता है लेकिन हर किसी को caller sat करना नहीं आता है इस लिए यहाँ caller tune set करने की पूरी जानकारी दूंगा 

Airtel के sim में caller tune कैसे लगाए? 

अगर आप अपने airtel sim के नम्बर पर caller tune लगाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके से लगा सकते हैं नीचे आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से airtel sim में caller tune लगा सकते हैं

1. सबसे पहले आपको अपना google play store खोलना है और वहाँ पर wynk music लिख कर सर्च करना है और install कर लेना है

2. Wynk music install करने के बाद open करना है और जो भी permission मांगे allow कर देना है

3. Permission देने के बाद आपको भाषा चुननी है और airtel का सिम है इसलिए मोबाइल नम्बर अपने आप ले लेगा.

4. Language select करते ही आप के सामने बहुत से song और music आ जाएंगे

5. आपको किसी भी song पर क्लिक करना है आप चाहे तो अपना मन पसंद song search करके भी क्लिक कर सकते हैं

 6 क्लिक करते ही चलने song लगेगा और आपके सामने एक hello tune का option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

7. Hello Tune पर क्लिक करते ही आपके सामने उस song के बहुत से layers आ जाएंगे 

8. अब आपको को वो लेयर चुनना है जिसे आप अपनी caller tune बनाना चाहते हैं

9 लेयर सेलेक्ट करने के बाद active for free पर क्लिक कर देना है 

Active for free पर क्लिक करते ही आपके airtel mobile में hello tune लग जाएगा और अब कोई आपको call करेगा तो यही hello tune सुनाई देगा

तो अब आपको airtel sim में hello tune कैसे लगाए पता चल गया होगा आप यहाँ से जितने चाहे उतने caller tune बदल सकते हैं और यह पूरी तरह से free है उम्मीद है airtel में caller tune लगाने का तरीका आपको समझ में आ गया होगा और आपने अपने नम्बर पर caller tune लगा दिया होगा अगर इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आई है तो कमेंट करके बता सकते हैं