Ashish chanchlani ki youtube journey
दोस्तो YouTube एक ऐसा चीज है जहाँ पर लोग अपने talent के बल पर कामयाबी हासिल कर सकते है वे YouTube के जरिए लाखो दिलो पर राज कर सकते है हाल ही मे YouTube पर कुछ ऐसे कलाकार है जो आज के सामय मे करोडो़ दिलो पर राज कर रहे हैं उन्हो ने आज के समय मे अपनीे कुछ अलग ही पहचान बना ली है.
वो चाहे भुवन भाम हो या अमित भड़ाना हो फिर या तो ashish chanchlani ही क्यो न हों इन सब मे एक बात साधारण है कि ये आज यहाँ पर जो भी हैं वो लेगो के प्यार से और अपने heard work से हैं.
आज हम ashish chanchlani के बारे बात करने वाले है जिन्होने अपना talent लोगो तक पहुचाने के लिए यूटूब का सहारा लिया जी हाँ दोस्तो आप ashish chanchlani को तो आप सब जानते ही होगें अगर नहीं जानते तो आप को बता दे कि अशीश एक youtuber है जो comady विडियो बनाते है और YouTube ,Instagram, Facebook आदि पर विडियो publish करते हैं ashish की video आज के समय मे आते ही यूटूब के tranding page में top पर आती है.
Ashish chanchlani success
कुछ ही समय मे आशीश की वीडीयो पर लाखो views और हजारो comments आ जाते है
आप उनको एक सफल youtuber के रूप मे तो जानते ही होगे लेकिन उनकी सफलता की कहानी अबतक नही जानते होगे तो दोस्तो चलिये आईये शुरू से जानते है.
ashish chanchlani ki success story
आशीश का जन्म 1993 में Maharashtra में हुआ था इनके पिता का नाम anil chanchlani है और माता का नाम deepa chanchlani है आशीश की एक बहन भी है जिसका नाम मुस्कान है आशीश को बचपन से ही movie देखना का और acting करने का बडा़ शौक था.
वो अक्सर actors की acting की नकल करते हुए देखे जाते थे स्कूल के समय मे भी उनका मन पढ़ाई मे कम और acting मे ज्यादा लगता था जब आशीश 9th class मे थे तो उनका acting के प्रति लगाव इतना बढ़ गया कि उन्हो ने एक दिन अपने पिता जी से कहा कि अब उनका मन पढा़ई मे बिल्कुल नही लगता वो अपना भविष्य acting में बनाना चाहते हैं.
स्कूल मे 9th class में पढ़ रहे बच्चे के लिए ये कहना बहुत ही आसान था लेकिन आशीश की उम्र के हिसाब से इसे पूरा करना बहुत ही मुशकिल था इसलिए उनके पिता जी ने उनको बहुत ही अच्छे से समझया कि education क्यो जरूरी है आशीश को उनकी बात समझ आ गयी आशीश ने उसके बाद acting के साथ-साथ पढा़ई पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया.
आशीश ने science side से 12th पास किया और सिविल इन्जिनियर की शुरवात की इसी दौरान उन्होने barry john acting studio Maharashtra मे acting भी सीखी और अपनेआप को बेहतरीन actor बनाया.
हम आपको बता दें कि आशीश ने अपना YouTube channel 2009 में ही बना लिया था लेकिन उनका यूटूब पर video डालने का कोई इरादा नही था.
Ashish chanchlaniसन् 2014 के अन्त में ashish ने एक vine video देखी और बहुत हसे फिर उन्होने सेचा कि क्यो न वो भी vine विडीयो बनाये फिर वे vines बनाने लगे और फिर वो अपनी comedy video को Instagram और Facebook पर share करने लगें शुरूवात में उनकी video पर views भी कम आते थे और बहुत से लोग उन्हे बुरा भला बोलते थे लेकिन उनके अनोखे talent के कारण धीरे-धीरे उनके विडीयो पर views भी आने start हो गये और लोगो ने भी उंगली उठाना बन्द कर दिया.
कुछ ही समय मे वो फेसबुक और इन्शटाग्राम पर एक नाम बन के उभरे ashish ने अपनी पहली विडीयो December 2014 में youtube पर डाली उस video से उन्हे बहुत अच्छा response मिला उनकी पहली video से ही उनको एक अलग पहचान मिली आशीश का बोलने का अंदाज़ लोगो को बहुत पसंद आया और यही उनकी कामयाबी का कारण भी बना.
पहली youtube विडीयो पर अच्छा response आने के कारण आशीश ने और भी कई सारी video YouTube पर डाली जिसे लोगो ने काफी पसंद किया कुछ इसी तरह वो लोगो के बीच famous होने लगे आज September 2018 मे आशीश के youtube channel पर 7 million सब्सक्रइबरस हैं उनकी popularity youtube पर ही नही है बल्कि Facebook और Instagram पर लाखो followers हैं.
आज के समय मे वो इतना बढ़ा नाम बन चुके है कि उनके channel पर एक से बड़े एक actors आ रहें है film promotion के लिए हाल ही मे ashish ने akshay Kumar की gold movie को प्रमोट किया है ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वो इस मुकाम पर पहुच पायें है वर्ना कौन इतने कम समय मे इतनी कामयाबी हसिल कर सकता है.
तो दोस्तो ये थी ashish chanchlani की youtube पर success की कहानी अगर ये कहनी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को भी share करें.
Ali bro muskan bhi ek YOUTUBE hai agli post unki success story ke upar banayega plz..