Ezoic क्या है Website पर ezoic approval कैसे ले 2021 पूरी जानकारी

Ezoic क्या है?- नमस्कार दोस्तों, Alisehelp वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए खास होने वाला है जो अपने Website से अधिक कमाई करना चाहते हैं।आज हम इस आर्टिकल पर आप लोगो को Ezoic के बारे में बताने जा रहे हैं की ezoic क्या है और ezoic approval कैसे लें दोस्तों ezoic एक बहुत ही अच्छा Ad Network है जिसे Google ने भी Qualify किया है। इस article में हम जानेंगे की ezoic क्या है और अपने blog में ezoic का use कैसे करे और इज़ोइक के क्या क्या फायदे हैं।

Ezoic kya hai

आज काल ezoic काफी ज्यादा चर्चे में है लोग बोलते है अगर आप adsense का use करते हैं तो आप ezoic से अपनी earning डबल कर सकते हैं इस article में हम इसी बारे में बात करेंगे अगर आपका कोई Blog है और आप Adsense का प्रयोग करते हैं Income करने के लिए परंतु आपको कोई अच्छा CPC Rate नहीं मिल रहा है तब आप Ezoic का इस्तेमाल कर सकते है।Ezoic आपके साइट के अनुसार High Rate Ads प्रदान करता है जिससे आपका कमाई भी बहुत अच्छा होता है यदि आप Ezoic को इस्तेमाल करके अच्छा पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना ना भूले। आइये जानते हैं की ezoic क्या है।

Ezoic Kya Hai – Ezoic क्या है? 

अगर लोग Ezoic क्या होता है के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो आपको जानकारी के लिए बता दें की Ezoic एक गूगल approved ads network है जो adsense के साथ काम करता है अगर आप adsense का use करते हैं तो आप ezoic का use कर सकते हैं ezoic का use करके आप अपनी earning बढ़ा सकते हैं।

Also read:

Ezoic वेबसाइट के अकॉर्डिंग Ads Placement करता है और Website पर High CPC Ads Provide करता है।यह Ezoic एक दम Genuine प्लेटफार्म है इसे कोई भी इस्तेमाल करके अपनी adsense की इनकम को और भी ज्यादा कर सकता है।

मान लीजिए आपका कोई साइट है जो Adsense से Monitize है पर आपको आपके साइट पर कोई भी High CPC Ads देखने को नहीं मिल रहा है तब आप Ezoic का इस्तेमाल कर सकते हैं। साइट को Ezoic के मदद से बहुत ही आसानी से Approve करवाया जा सकता है और सिर्फ यही नहीं बल्कि आप Ezoic के मदद से Adsense से भी ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं।

Ezoic कैसे काम करता है – How does Ezoic work In Hindi

यदि हम Ezoic काम कैसे करता है के बारे में बताएं तो Ezoic Ai यानी Artificial Intelligence के मदद से कम करता है। Google Certified होने के वजह से Ezoic हमारे वेबसाइट के अनुसार Ads Suggest करता है जो कि पूरे तरीके से Optimized और high cpc का होता है।

Ezoic के Optimized Ads के कारण ही वेबसाइट में Google Adsense से अधिक कमाई Ezoic में होता है।Ezoic हम लोगों को एक High Rates Ads Provide करता है जो कि Publisher के लिए बहुत अच्छा होता है।

Ezoic में हम लोगों को Google Adsense से अधिक फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाता है जो हमारे वेबसाइट के Revenue को Increase करने में मदद करता है।Ezoic साइट पर अप्रूवल लेना बहुत ही आसान है इस वजह से इसका इस्तेमाल Bloggers आसानी से कर सकते है।

Ezoic के लाभदायक फायदे – Ezoic Beneficial Benefits

Ezoic Kya Hai?Ezoic Kam Kaise Karta hai? के बारे में आप लोग जान ही गए होंगे अब हम अगर Ezoic के फायदे(Advantages) के बारे में आप लोगों को बताएं तो वह है – 

  • Ezoic एक Ad Network Platform है आप इसके मदद से Earning कर सकते है।
  • यदि आप एडसेंस के साथ Ezoic का इस्तेमाल करते है तब आप Adsense के मुकाबले कई गुना ज्यादा इनकम Ezoic के मदद से कर सकते हैं।
  • Ezoic Site पर Optimized Ads को ही केबल Show करता है।
  • Ezoic Ads को Filter करता है इस वजह से Ezoic हमारे वेबसाइट पर High CPC Ads को ही Show करता है।
  • Ezoic Ads में हम लोगो को कुछ Advanced Feature देखने को मिल जाता है जो हमारी वेबसाइट के Speed को अच्छा रखने में भी मदद करता है।
  • Ezoic में Approval लेना बोहोत ही आसान है कोई भी ezoic के द्वारा आपने साइट पर Approval ले सकता है।
  • Ezoic पर पेमेंट आपको 20$ पूरे हो जाने के बाद ही मिलते है जो कि एक बोहोत ही अच्छा फायदा है एप्लीकेशन का।
  • Ezoic में आप लोगों को Ad tester, Layout Tester, Google Amp Converter,Big Data Analytics जैसे कई Advanced Feature देखने को मिल जाता है जो कि आपके वेबसाइट के Revenue को Increase करने में मदद करता है।

Ezoic use करने के नियम

Ezoic प्लेटफार्म में किसी भी साइट को Approve करना Google Adsense के तरह आसान है आप Ezoic वेबसाइट पर जाकर आसानी से Ezoic का Approval ले सकते है।अगर हम Ezoic के Approval Criteria के बारे में बताएं तो वह है – 

  1. अगर आपके blog या website पर adsense approved है और आपके वेबसाइट पर प्रति दिन 300-400 visitors भी आते है तो भी आप आपने साइट को Ezoic में Approve करा सकते हैं।
  1. आपके द्वारा लिखा गया सभी कंटेंट जेनुइन और ओरिजिनल होना बेहद जरूरी है।
  1. Google Ad के सभी नियम का पालन करना होगा।

Ezoic के लिए apply कैसे करें

सबसे पहले आपको ezoic.com पर जाकर अपना account बना लेना है

अब आपको वहाँ अपना domain add करके अपना domain verify कर लेना है

Ezoic से पेमेंट कब और कहां पर मिलता है?

Ezoic Google Adsense के मुकाबले बहुत ही अलग है Adsense पर आप लोगों को 100$ पूरे हो जाने के बाद ही Bank मैं पेमेंट मिलता है परंतु Ezoic में ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको Ezoic में Payment 20$ पूरे हो जाने के बाद ही मिलते हैं।आप Ezoic का Payment Direct Bank Account पर नहीं ले सकते है।

Ezoic का Payment आप केबल Paypal और Payoneer पर ही ले सकते।जैसे Adsense हार हर महीना 21 तारीख को Payment Release करता है ठीक वैसे ही Ezoic महीने के 28 तारीख से लेकर 30 तारीख के अंदर Payment Release करता है। अगर आपका कमाई Google Adsense से बोहोत काम होरहा है तब आप जरूर Ezoic का इस्तेमाल करे।

Conclusion- 

दोस्तों Hope करता ओके आप सभी लोगों को हमारा आज का यह Ezoic Kya hai आर्टिकल पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल पर Ezoic क्या होता है के साथ Ezoic के फायदे,payment और Approval प्रोसेस के बारे में भी पता है जो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही Helpful है।

यदि आपके मन में Ezoic से संबंधित कोई सवाल है तब आप हमसे पेजेस अब कमेंट सेक्शन पर पूछ सकते हैं और अगर आपको लगे कि हमारा आज का यह आर्टिकल Ezoic kya hai – Ezoic Approval Kaise karaye आप सभी के लिए बहुत उपयोगी है तब आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को शेयर कर दीजिए।

5 thoughts on “Ezoic क्या है Website पर ezoic approval कैसे ले 2021 पूरी जानकारी”

  1. बोहोत ही अच्छा जानकारी दिए है जान कर अच्छा लगा कि Ezoic के माध्यम से भी हम हमारे ब्लॉग का पैसे डबल कर सकते है।

    Reply
  2. Bhai kya aap ki is website pr ezoic ki ads lagi hAi?
    Ydi ha to kya aap ki earing ezoic se adsense se jada hoti hai, plz, batiye bhai,
    Meri hindi website hai or mujhe ezoic jon karne ke liye ezoic valo ke 7-8 mail aa chuke hai,
    Kya mujhe aapni website pr ezoic ki ads lagana chahiye?
    Kya isse meri income badegi?
    Plz reply,

    Reply

Leave a Comment