Google Play Store पर app कैसे डालें 2021 सबसे नया तरीका हिन्दी में

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करूंगा कि आप लोग अच्छे ही होंगे आज हम आपको बताएंगे की google play store पर app कैसे डाले क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि जो play store पर बहुत सारे apps होतें है उन्हें प्ले स्टोर पर कैसे डालते हैं जी हाँ दोस्तों play store पर जितने भी apps होते उन्हें प्ले स्टोर पर हमारे और आप जैसे लोग खुद बना कर खुद से डालते हैं google अपने से उन apps और games को play store पर लिस्ट नहीं करता खुद से डालना होता है अगर आप भी application software या कोई गेम को google play store पर upload करने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़िएगा क्यों की यहाँ हम आपको play store पर app कैैसेे upload करे की पूरी जानकारी दूंगा जिसे पढ़ कर आप भी प्ले स्टोर पर app डाल सकते हैं।

Play store par app kaise dale
Play store पर apps कैसे डालें

अगर आप लोगों ने कोई एप्लीकेशन बनाया है और आप उसे google play store पर डालना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्यों की इस पोस्ट में हम आपको google play store में कोई भी app कैसे डाले की पूरी जानकारी देने वाले है।आज के समय में बहुत से लोग apps install करने के लिए play store का उपयोग कर रहे है पर बहुत कम ही लोग play store पर apps डालने का तरीका जानते होगें शायद आप लोग भी नहीं जानते होगें कि कैसे application को गूगल प्ले स्टोर में published करते हैं तो कोई बात नहीं दोस्तों मैं आज आप लोगों को इस आर्टिकल पर बताऊंगा कि आप लोग कैसे एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हैं

Google Play Store पर application को कैसे डाले?

दोस्तों आप सभी लोग जानते ही होंगे कि गूगल प्ले स्टोर एक बहुत बड़ा ऐप डाउनलोडिंग store है जहाँ पर सभी प्रकार के हजारों app और गेम्स मौजूद है हम सभी लोग जब भी कोई एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तब गूगल प्ले स्टोर से ही करते हैं और अगर आप लोगों ने कोई ऐप बनाया है तब आप लोग अगर आपके एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करेंगे तब आपके एप्लीकेशन को बहुत सारे लोग डाउनलोड करेंगे जिससे आप के app के यूजर्स भी बढ़ेंगे और फिर आपकी earning भी होगी।

आप गूगल प्ले स्टोर पर किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को अपलोड कर सकते हैं पर अगर आप का एप्लीकेशन casino,gambling, self click type है तब आप गूगल प्ले स्टोर में अपना एप्लीकेशन को नहीं डाल सकते हैं। 

अगर आपकी उम्र 18 साल के ऊपर है तभी आप लोगों Google Play Store में एप्लीकेशन को डाल पाएंगे उससे नीचे है तब आप लोग आपके घर वालों की मदद से डाल सकते हैं एप्लीकेशन को।

Google Play Store में एप्लीकेशन डालने के लिए आप को सबसे पहले google play console account बनाना होगा जिसके लिए आपको 25$  fee pay करना होता है उसके बाद आप जितने चाहें उतनें app प्ले स्टोर पर डाल सकते हैं एक बार 25$ pay करने के बाद आप जितने चाहें उतने apps मल play store पर डाल सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर क्या है?

Google Play Store एक बहुत ही famous app downloading platform (app store) है जिसे google द्वारा बनाया गया है जहां पर लाखों apps और games मौजूद है वहाँ से आप लोग आपके Android phone के लिए apps download कर सकते हैं।

अगर आप लोगों के पास एक Android phone है तब आप लोग गूगल प्ले स्टोर के बारे में जानते ही होंगे क्योंकि सभी Android operating device में गूगल प्ले स्टोर पहले से ही इंस्टॉल होता ही है। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर गूगल का ही प्रोडक्ट है इसीलिए सभी लोग गूगल प्ले स्टोर पर बहुत trust करते है।

Google Play Store पर Apps कैसे Upload करें?

Play Store के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगे कि यह बहुत ही अच्छा application downloading platform है।जितने भी Android app developer है वह सभी लोग Google Play Store पर ही उनका एप्लीकेशन को upload या फिर publish करते हैं

अगर आप लोगों ने भी कोई एक बेहतरीन एप्लीकेशन बनाए हैं तब आप लोग आपके एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं इससे आपका एप्लीकेशन पर बहुत ज्यादा यूजर आएगा और आपका admob से  earning भी अच्छा हो जाएगा।

Google Play Store मैं एप्लीकेशन को publish करने के लिए आप लोगों के पास एक Google Play console account का होना जरूरी है अगर आप लोगों के पास गूगल कैंसिल अकाउंट होगा तभी  आप लोग गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन को डाल पाएंगे। 

और गूगल प्ले स्टोर में एप्लीकेशन को डालने के लिए आपकी उम्र 18 साल के ऊपर होना जरूरी है। और एक बात दोस्तों गूगल प्ले कंसोल अकाउंट को ओपन करने के लिए आप लोगों को $25 गूगल को पे करना होगा तभी आप लोग गूगल प्ले कंसोल अकाउंट को ओपन कर पाएंगे account open करने के बाद जितने चाहो उतने app play store पर डाल सकते हैं। 

दोस्तों अगर आप लोगों प्ले स्टोर में अपने एप्लीकेशन को पब्लिश करना चाहते हैं तब आप लोग नीचे बताया गया तरीके को अच्छे से पढ़िए अगर आप लोगों को ऐप पब्लिश करने में कोई दिक्कत आए तब आप लोग हमें कमेंट सेक्शन पर बता सकते हैं।

Google Play Store पर अपने apps कैसे डालें step by step

1. Play store पर app डालने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन बना लेना होगा उसके बाद ही आप लोग एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में डाल पाएंगे

2. ऐप बना लेने के बाद आप लोगों को अपने फोन में या फिर कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

3. Browser को open कर लेने के बाद आप को गूगल में जाकर play console account लिख कर search करना होगा या यहाँ क्लिक करके play console account पर जाएं।

4. play console account search करने के बाद आप लोगों को सबसे पहली official play console account के वेबसाइट को open कर लेना है।

5. Official Play Console Account के वेबसाइट पर जाने के बाद gmail अपने आप ले लेगा अगर नही लेता है तो gmail डाल देना है और फिर continue to payment पर क्लिक कर देना है

6. continue to payment पर क्लिक करने के बाद आप को card से 25 dollar payment कर देना है

7. sign up कर लेने के बाद आप लोगों को वहां पर लॉगइन का ऑप्शन में जाकर लॉगइन कर लेना होगा। लॉगइन हो जाने के बाद आप लोग एक नए पेज पर चले जाएंगे वहां पर आप लोगों को एक ऑप्शन देखने को मिलेगा “upload app” करके उस ऑप्शन में जाने के बाद आप लोगों को अपना एप्लीकेशन का नाम और एप्लीकेशन का detail देकर application को अपलोड कर देना होगा।

App upload करने के बाद उस app का लिंक आप लोगो को मिल जाएगा जिसे आप लोग दूसरे लोगों के साथ share करके अपना application उनके phone में डाउनलोड करा सकते हैं

conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस बेहतरीन आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को बताया कि “कैसे आप लोग आपने बनाया हुआ एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में डाल सकते हैं“(Google Play store mein application ko kaise publish Kare)। 

अगर आप लोगों को एप्लीकेशन publish करने में कोई दिक्कत आती है तब आप लोग हमें कमेंट सेक्शन पर बता सकते हैं और अगर आप लोगों को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है तब आप लोग इस आर्टिकल को आपके दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते।

6 thoughts on “Google Play Store पर app कैसे डालें 2021 सबसे नया तरीका हिन्दी में”

  1. भाई अपनी आईडी से मेरा ऐप को प्ले स्टोर में अपलोड कर दो इसके लिए मैं आभारी रहूंगा

    Reply
  2. play store main apna aap dalne ke liye kya koi farm ka agreement bhai upload karna hota hai kripiya legal ki koei formality karni hogi?

    Reply

Leave a Comment