ICICI Bank का Credit card कैसे बनवाये 2022 में

आज बात करते हैं की icici bank में credit card kaise banaye अगर आपको भी credit card या icici bank के credit card की जरूरत है तो आज के इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से बना सकते हैं icici bank अपने credit card में काफी अच्छी Facility देता है इस लिए हर कोई icici bank का credit card बनाना चाहता है

Icici bank credit card

क्रेडिट कार्ड देखने में डेबिट कार्ड जैसा ही होता है , क्रेडिट कार्ड भी बैंक के द्वारा जारी किया जाता है जिसमे बैंक आपको खर्च करने क लिए एक सिमित राशि उधार देता  है, इस राशि की सिमा बैंक कार्ड देते समय ही आपके आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर  तय क़र देता है, और यह राशि आपको एक तय दिनांक पर  बैंक को वापस देनी होती है जिससे आपको वापस से आपको  आपके क्रेडिट कार्ड वो सिमित राशि खर्च करने को मिल जाता है, और अगर आप तय दिनांक में बैंक को पैसे वापस नहीं करते है तो बैंक उसपर  लेट फ़ीस लगता है, और इस आपके क्रेडिट स्कोर पर  भी असर पड़ेगा। 

क्रेडिट कार्ड  और डेबिट कार्ड में अंतर 

जैसे की हमने आपको बताया की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड देखने में एक ही जैसे  होता है लेकिन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में बहुत अंतर होता है जैसे की डेबिट कार्ड आपको आसानी से आपके बैंक में खता खुलवाने क साथ ही मिल जाता है लेकिन  क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास अच्छी आय, या  आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होने चाहिए , या फिर बैंक में आपका फिक्स डिपाजिट होना चाहि।  जब आप डेबिट कार्ड से पैसे खर्च करते है तो वो पैसे आपके बैंक के खाते से कटते है लेकिन जब आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है तो पैसे आपके क्रेडिट कार्ड की  उस सिमित राशि से कटता जो  बैंक या वो वित्तीय  संस्था जो आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता है ,वो आपके कार्ड को देता है। 

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड

ICICI बैंक एक भारतीय प्राइवेट  बैंक है।  ICICI बैंक अपने ग्राहकों की सुबिधा के हिसाब से क्रेडिट कार्ड की एक लम्बी शृंखला रखती है और अपने ग्राहकों की जरूरत और उनके आय या उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर उन्हें अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड देती है जिसमे अलग अलग राशि की सिमा हुए सुविधाएं मिलती है। 

ICICI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये।

कुछ लोग ये सोचते है की ICICI केडिट कार्ड आपका ICICI बैंक में  खाता होना चाहिए , आपकी जानकारी के लिए  ये बता दे की ,ये गलत है क्योकि ICICI की बैंकिंग की सेवा और ICICI क्रेडिट कार्ड दोनों अलग अलग विभाग है। 

ICICI क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी ICICI बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड क लिए आवेदन दे सकते है , जिसमे आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी जिसे से आपका स्थायी पता , ईमेल ID , मोबाइल नंबर , पैन कार्ड नंबर ,आपकी मासिक आय , आय का स्रोत जिसे की आपका स्रोत आपका कोई उद्योग है या आपको वेतन मिलता है , साथ ही आपको  अपने आया का प्रमाण देना होगा  जैसे की आपकी  वेतन पर्ची , ITR (Income Tax Return)  की पर्ची आदि, आपकोये बताना होगा के आपको ICICI बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड चाहिए  । साथ ही आपको ICICI बैंक के साथ क्या संबंध है,  जैसे की आपका ICICI बैंक में क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले आपका ICICI बैंक में किसी और सेवा क ग्राहक है या नहीं।  आपके आवेदन करने क बाद  ICICI क्रेडिट कार्ड विभाग वाले आपके द्वारा दी गयी जानकारी की जांच करेंगे और फिर  आपको मैसेज या कॉल क़र के बताएंगे की  आप ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य है या नहीं और अगर आप क्रेडिट कार्ड क लिए योग्य होंगे तो आपको डाक से क्रेडिट कार्ड भेज देंगे। 

इसके  अलावा आप ऑनलइन  ICICI बैंक की ऐप्प या वेबसाइट से भी ICICI क्रेडिक कार्ड क के लिए आवेदन दे सकते है। 

वेबसाइट से ICICI क्रेडिट कार्ड क लिए आवेदन कैसे करे। 

ICICI बैंक की वेबसाइट से ICICI क्रेडिट कार्ड  का आवेदन करने का लिए सबसे पहले ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। 

 कार्ड के सेक्शन में जाये, और फिर क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाये फिर तत्काल क्रेडिट कार्ड(Instant credit card ) पर क्लिक करे। 

 फिर ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने क लिए फॉर्म खुल जायेगा जैसा की निचे फोटो में दिया गया है। 

ऊपर दिए गए फॉर्म  में अपनी मांगी गयी जानकारियों  को सही सही भर दे, जैसे की आपा नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नंबर , आपका तत्काल का पता , अपने आय का प्रकार चुने , यदि आप वेतन पर  काम करते है टी आपको आपने वेतन और संस्था की जानकारी देनी होगी ,  और अगर आपका खुद का बिज़नेस है हो आपकोपिछले साल में आपकी कितनी आय थी उसकी जानकारी देनी होगी।  उसके बाद आपके पास पहले से ही अगर किसी और बैंक का क्रेडिट कार्ड हो तो है (yes) पर  क्लिक करे और उस बैंक का नाम और आपके पास उसका क्रेडिट कार्ड कब से  है उसकी जानकारी भर दे। यदि आपके पास पहले से कोई और क्रेडिट कार्ड ोगा तो आपको ICICI क्रेडिट कार्ड मुलने संभावना और बढ़ जाएगी।  फिर आपको ICICI बैंक के साथ कोई रिलेशन है की नहीं ये बताना होगा जैसे की आपने अभी तक ICICI बैंक की कोई सव्वा नहीं ली है या आपके पास ICICI बैंक का खता है , ये आपने ICICI बैंक से कोई लोन ले रखा है आदि।  उसके बाद निचे एक चेक बॉक्स बना होता है जिसे टिक करना होता है , जिसका ये मतलब होता है की आपके द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी सही है और आप ICICI बैंक और उसके प्रतिनिधि को आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कॉल SMS क़र सकते है।  उसके बाद गेट ऑफर (Get  offer) पर क्लिक करे।  इसके बाद यदि आप ICICI क्रेडिट  कार्ड क लिए योग्य होंगे तो आपको  कार्ड चुनने को मिलेगा , तो आप अपनी आवश्यकता और योग्यता क आधार पर क्रेडिट कार्ड चुने हुए अप्लाई नाउ (Apply Now) पर क्लिक करे।

इसके कुछ दिन बाद आपको ICICI बैंक प्रतिनिधि की कॉल आएगी जिसमे वो आपसे आप डॉक्यूमेंट वारीफिकेशन की बात करेंगे और आपके पते पर डॉक्यूमेंट वारीफिकेशन के लिए आएंगे, और आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने क बाद कुछ दिनों में आपका क्रेडिट कार्ड जारी  हो जायेगा, और आपको डाक से मिल जायेगा। 

यदि आपके पास आय का कोई निश्चित स्रोत नहीं है तो आप ICICI बैंक में अपना खता खोल के उसमे फिक्स डिपाजिट (Fix Deposit) क़र के क्रेडिट कार्ड प्राप्त क़र सकते है ,इसके लिए आपका फिक्स डिपाजिट  कम से कम 180 दिन पुरानी होनी चाहिए। जैसे की अगर आप 20000 रूपये  का फिक्स डिपाजिट करते है तो आपको 14000 रूपये  तक राशि का ICICI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप नदजीकी ICICI बैंक में पूछ-ताछ क़र सकते है।    

Leave a Comment