Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं 2024 (10k followers एक दिन में)

Instagram par followers kaise badhaye : आज दुनिया के सभी सोशल मीडिया Platform और नेटवर्क में से इंस्टाग्राम भी काफी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर करोड़ों active लोग है आजके समय में लगभग internet का उपयोग करने वाला हर कोई Instagram का उपयोग करता है आम आदमी के साथ आज politicians से लेकर actors और सभी celebrity’s Instagram का उपयोग करते हैं सेलीब्रिटी और actors के तो पहले ही लाखों followers होतें है पर एक आम इंसान के तो मुश्किल से 50-100 followers भी नहीं होतें है लेकिन अगर 5 से 10 हजार followers भी हो तो बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए आज में आपको बताऊंंगा की Instagram पर follower कैसे बढ़ाए जिसे जानने के बाद आप भी Instagram पर follower बढ़ा सकते हैं।

Instagram par follower kaise badhaye

आज इंस्टाग्राम पर कौन followers नहीं बढ़ाना चाहता सभी लोग Instagram पर followers बढ़ाना चहते है सभी चाहते की उनके Instagram पर बहुत सारे followers हो पर उनको ये नहीं पता होता की Instagram पर ज्यादा followers kaise badhaye । अगर आप अपने Instagram account को verify करना चाहते हैं तो मैंने Instagram account verify कैसे करें और ब्लू टिक कैसे लाए उस पर पहले ही लिख दिया है आप यहाँ click करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है।

आज के समय में इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन नमुमकिन नहीं क्योंकि की आज भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे Instagram पर follower बढ़ाया जा सकता है और आज हम आप को Instagram पर followers बढ़ाने के कुछ genuine तरीके बताएगें जिससे आप अपने Instagram पर followers बढ़ा सकते है।

Table of Contents

Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?


दोस्तों आप मैं आपके साथ Instagram par real follower बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके शेयर करूँगा जिनकी मदद से आप आसानी से लाखो तक follower बढ़ा सकते हैं आइये जानते हैं की इंस्टाग्राम पर follower कैसे बढ़ाये पर उससे पहले थोड़ा Instagram के बारे में जान लेते हैं।Instagram stylish name

instagram क्या है?

अगर आपको नही पता की Instagram क्या है तो हम आपको बता दें Instagram एक social media app है जिसका इसतेमाल आम आदमी से लेकर celebrity’s और politicians तक करते हैं Instagram पर आपको pm modi से लेकर shahrukh khan तक सब मिलेंगे।

आज काल सभी celebritys और politicians Instagram का उपयोग करते हैं और उनकी life में क्या चल रहा है सारे अपडेट Instagram पर share करते हैं।

Instagram कहाँ का है और इसका मालिक कौन है?

दोस्तों इंस्टाग्राम United States (America) का social media app और website है और यह Facebook का ही ऐप है जी हाँ Instagram का मालिक Facebook है और Facebook के मालिक का नाम तो आपको पता ही होगा Facebook के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है जो की वे भी एक American हैं।

Instagram के Important features

दोस्तो Instagram एक ऐसा ऐप है जिसमें बहुत सारे features दिए गए हैं जिनके बारे में आपको Instagram use करते करते पता चल जाएगा पर दोस्तों Instagram में ऐसे भी important features हैं जिनके बारे में अभी आपको पता होना चाहिए उन features की लिस्ट नीचे है।

Instagram reel

जी हाँ Instagram reel अभी Instagram का सबसे Main और Important Feature बन गया है इसके बारे में सभी को पता होना चाहिए खासकर उनको तो जरूर ही जो Instagram पर followers बढ़ाना चाहते हैं।

Instagram reel Instagram पर short video share करने का एक तरीका है जिसका उपयोग उन्हें तो जरूर ही करना चाहिए जो Instagram पर followers बढ़ाना चाहते हैं।

Instagram #tags

दोस्तो #tags भी Instagram एक काफी अच्छा feature है इसमें लोग अपने पसंद के #tags को follow करके रखते हैं और फिर जब भी कोई उस टैग का उपयोग करके पोस्ट डालता है तो वो पोस्ट उन सभी लोगों को दिखाई देती है जो उस टैग को follow करके रखते हैं।

Instagram account type

ये भी Instagram का एक महत्वपूर्ण feature है इससे आप अपने अकाउंट का type बदल सकते हैं

Instagram पर दो type के अकाउंट होतें है personal account और professional account अगर आप Instagram पर follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको professional account रखना चाहिए

Instagram पर followers क्यों बढ़ाये

आज नीचे आपको बहुत से reason बताऊंगा जिसकी वजह से आपको Instagram par follower बढ़ाने चाहिए।

  1. आज हर कोई अपना फेम बढ़ाना चाहता है Instagram फेम पाने का एक अच्छा तरीका है ।
  2. Instagram par followers होने से आपकी अलग एक पहचान हो जाती है इसलिए आपके समय में Instagram पर followers बढ़ाना चाहिए।
  3. पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है पर ज्यादा तर लोगों को पैसे कमाने के लिए hard work करना पड़ता है लेकिन अगर आपके Instagram ज्यादा followers है तो आप बिना किसी hard work के पैसे कमाने सकते हैं जी हाँ followers होने पर आप कई तरह से Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
  4. Instagram par followers होने का एक और फायदा है की ज्यादा follower होने पर आप का Instagram अकाउंट जल्दी verify हो जाता है और आपक blue tick मिल जाती है।

 इसे भी पढ़े

Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं ( एक दिन में 10 हज़ार followers)

जी हाँ आजके समय में ऐसा तरीका मौजूद है जिससे आप एक दिन में 10 हजार फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

हलाकि इस तरीके में‌ आपके थोड़े पैसे खर्च हो सकते हैं पर followers बढ़ाने के लिए थोड़े पैसे तो‌‌ खर्च कर ही सकते हैं

1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके smmpanelclub.com पर जाना है

2. अब आपको नीचे create account पर click करके नाम , पासवर्ड और email डालकर account बना लेना है

3. Account बनाते ही login हो जाएंगे login नहीं होते हैं तो यहाँ क्लिक करके email और password से लॉगइन कर लेना है

4. अब आपको (three dot) menu कर क्लिक करना है और add fund पर क्लिक करना है यहाँ से आपको पैसे ऐड करना है

5. अब आपको Qr code का screen shoot लेना है और उतने पैसे भेजने है जितने का follower लेना है और पैसे भेज देने है

6. पैसे भेजने के बाद आपके सामने paytm में एक order I’d आ जाएगी उसे copy कर लेना है

7. अब add fund option में order id में order id paste कर देना है और amount में जितना amount भेजा है वो लिखकर add fund पर क्लिक कर देना है ऐसा करते ही पैसा ऐड हो जाएगा

8. अब आपको ऊपर three dot पर क्लिक करना है और ‌new order पर क्लिक करना है

9. अब आपको अपने Instagram profile का लिंक copy करना है और new order पर जाकर लिंक वाले option में पेस्ट कर देना है

10. अब आपको quantity में कितने फॉलोवर्स चाहिए वो‌ डालना है

1000-2000 या 5000 हजार, ध्यान रहे उतने ही followers quantity में डालने है जितना आपका balance है उससे ज्यादा डालेंगे तो order नहीं लगेगा

11. quantity डालकर submit पर क्लिक कर देना है submit करते ही followers बढ़ने लगेंगे

Instagram followers kaise badhaye ( 18 नये तरीके)

आज मै आप लोगो को इस पोस्ट मे बताऊँगा की आप कैसे genuine तरीके से Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं।

ये जो 18 तरीके आप लोगों के साथ share कर रहा हूँ इससे आपके followers 100% बढ़ेंगे और वो सभी real usar होंगे। 

1. Daly post करे

Instagram पर अगर आप followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हर रोज कम से कम 4-5 post डालना चाहिए जिससे की आपको जो follow कर रहा है वो आप की तरफ आकर्षित हो। 

रोज पोस्ट डालने से आपको share मिलेगा और आपके followers भी बढ़ेगें। 

आप नीचे बताई गई पोस्ट रोज डाल सकते हैं जिससे आपके Instagram पर जल्दी followers बढ़ेंगे।

  1.  Attractive photo डालें
  2. Text में अच्छे msg पोस्ट करें
  3. Meme डालें
  4. अच्छे Jokes डालें
  5. अच्छी videos डालें
  6. Short Motivational videos डालें
  7. Funny videos डालें
  8. Reels डालें

दोस्तों ऊपर बताए गए पोस्ट आप अपने Instagram पर डालें इससे आपके Instagram पर बहुत ही जल्दी अच्छे खासे followers हो जाएंगे।

संक्षिप्त में मेरा मतलब यह है कि आप ऐसे पोस्ट शेयर करें जो लोगों को पसंद आए जब आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट लोगों को पसंद आएगा तब आपके followers 100℅ बढ़ेंगे।

2. profile को Customize करें

Instagram पर followers बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी आपकी profile है जब कोई आपको follow करने आता है तो वह सबसे पहले आपके profile पर आता है और Profile ही देखता है।

इस लिए अपनी profile को attractive रखे profile में कोई अच्छा username रखे और एक अच्छी profile picture लगाए और अच्छे से उसमें bio लिखे इससे अगर कोई आपके profile पर आता है तो वो आपको फॉलो करके ही जाएगा। 

अपनी Instagram profile पर नीचे बताई गई चीजें देखें अगर नहीं है तो उसे डालें।

  • Profile में Attractive profile picture लगाएं
  • About में section bio डालें
  • Use #tag in bio
  • Link your other social media Or website
  • Profile को public रखें
  • Choose related category
  • Add some story

3. Instagram पर Reel video बनाये?

आज Instagram एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया platform बन चुका है आप Instagram पर photo के साथ video भी बना कर डाल सकते हैं Instagram पर छोटी बड़ी सभी प्रकार की video डाली जा सकती है।

आज बहुत से लोग tiktok के बाद Instagram पर पर आ चुके हैं और वहाँ पर वो short video बना रहे हैं जिसे reel कहते हैं।

जब आप फोटो डालते हैं तो वो सिर्फ ज्यादा तर आपके followers को ही दिखती है पर जब आप Reel video डालते हैं हैं तो वो और भी बहुत सारे लोगों को दिखती है एक photo के मुकाबले Reels की reach बहुत ज्यादा होती है।

अगर आप लगातार अच्छी अच्छी Reel video डालते जातें हैं तो आपकी विडियो लगातार और ज्यादा लोगों को दिखती है मतलब लगातार view बढ़ते जातें हैं और साथ में followers भी बढ़ते जातें हैं।

मेरा मतलब ये है की अगर आप Instagram पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप Instagram reel बना सकते हैं उससे आपके followers तेजी से बढ़ेंगे।

4. जहां मौका मिले वहां अपने Instagram account के बारे में बताएं

दोस्तो आपको अपना Instagram account promote करने का मौका कहीं भी मिल सकता हैं तो बस रेडी रहें जहां भी मौका मिले वहां चौका मार दें।

आपको किसी पार्टी में या कहीं किसी confrance में या कहीं speech देते समय कहीं पर भी अपने Instagram account के बारे में बताने का मौका मिल सकता हैं।

कहीं भी मौका मिले तो अपने Instagram account के बारे जरूर बताए इससे आपके followers तेज़ी से बढ़ेंगे।

5. Instagram पर ज्यादा active रहे

 अगर आप सच में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर समय देना होगा आपको इंस्टाग्राम पर  रोज ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना होगा एक्टिव रहने का मतलब है कि आपने जिसे फॉलो किया है अगर वह कोई पोस्ट डालता है तो आपको like और comment करना चाहिए।

इससे आप उसकी नजर में आएंगे और वह भी आपकी पोस्ट पर लाइक कमेंट और शेयर भी करेगा जब शेयर करेगा तो आपके फॉलोअर्स अपने आप बढ़ेंगे। 

इसलिए अगर आप अपने Instagram account par followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप को इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय बिताना होगा।

6. दूसरे लोगों को follow करे

अगर आप सच में Instagram पर अपने followers बढ़ाना  चाहते हैं तो आपको दूसरे लोगों को भी फॉलो करना चाहिए। 

देखिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसा कभी नहीं होने वाला कि आप के  लाखों फॉलोअर्स हो जाएं और आपने किसी को भी फॉलो ना किया हो इसलिए आप भी दूसरे लोगों को फॉलो करें जिससे वह लोग भी आपको फॉलो करेंगे। 

ऐसे लोगों को फॉलो करें जिनके फॉलोअर्स आप ही की तरह हो ऐसे लोगों को फॉलो ना करें जिनके फॉलोवर्स मिलियन में उनसे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि वह आपको कभी नहीं देखेंगे। 

 जब आप अपने जैसे लोगों को फॉलो करेंगे जिनकी फॉलो और आप ही की तरह है तो वह लोग गारंटी के साथ आपको फॉलो करेंगे इस तरह करके आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलो करके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर बढ़ा सकते हैं और फिर जब वह लोग आपकी तरफ अट्रैक्ट हो जाए तो आप कुछ लोगों को अनफॉलो भी कर सकते हैं। 

7. Friends को tag करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट डालना होगा इसलिए जब भी आप कोई भी पोस्ट डालें तो अपने दोस्तों को  tag करना ना भूले इससे उनके फॉलोअर्स भी आपकी पोस्ट देख पाएंगे और उन्हें अगर वह पोस्ट पसंद आई आई तो आपकी प्रोफाइल भी देखेंगे और अगर आप की प्रोफाइल उन्हें अट्रैक्ट करती है तो मैं आपको फॉलो भी जरूर करेंगे। 

8. लाइक और कमेंट करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप आपने जिसे फॉलो किया हुआ है उसे फॉलो करके ना छोड़े अगर वह भी कोई पोस्ट डालें तो उसकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करना ना भूलें। 

अगर इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डालता है तो आप उस पोस्ट का कमेंट भी पढ़ें कमेंट में अगर कुछ सवाल या कोई भी ऐसा कमेंट मिले जिसका जवाब आप दे सकते हैं तो उस कमेंट का रिप्लाई जरूर करें इससे आप जिस का रिप्लाई करेंगे वह आपकी प्रोफाइल जरूर चेक करेगा और हो सकता है वह आपको फॉलो भी कर ले। 

9. #tag का इस्तेमाल करे

अपनी इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको #tag का यूज़ करना चाहिए इसे आप के फॉलोअर्स बड़ी तेजी से बढ़ेंगे। 

 मान लीजिए आपने #viral डाल के आपने पोस्टिंग इंस्टाग्राम पर डाली और फिर कोई अगर वायरल सर्च भी करेगा तो आपकी पोस्ट उसके सामने आ जाएगी या किसी और ने #viral का use किया और कोई भी उस पर click करता है तो आप की भी  post आ जाएगी। 

इंस्टाग्राम पर ऐसे #tag का यूज़ करें जो कि बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हो इससे आपके फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ेंगे।

10. Location को टैग करें

जब भी आप Instagram पर कोई भी पोस्ट, विडियो, फोटो आदि डालते हैं तो location tag जरूर करे मतलब अगर आप विडियो या फोटो में किसी spacial place पर है तो आप उस place उस लोकेशन को tag कर दें।

इससे आपने जो भी पोस्ट डाला है वो उन लोगों को भी दिखेगी जो उस लोकेशन से आतें है या उस location पर है जब उन लोगों को आपकी पोस्ट दिखेगी तो वो आपकी पोस्ट को like भी करेंगे और आपको follow भी करेंगे जब आप location का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में करेंगे तो इससे आपके followers बहुत तेजी से बढ़ेंगे।

11. Instagram को Facebook सो जोड़े

दोस्तों आप अगर अपने Instagram followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक काम करना चाहिए आपको अपने Instagram को Facebook से link कर लेना चाहिए और आपको अपने Instagram का profile Facebook के bio में डाल सकते हैं इससे आपकी Instagram profile आपके सभी Facebook friends के  Instagram में recommend में जाएगी और वो आपके Facebook friend है तो आपको Instagram पर follow भी करेंगे।

इससे  आपके Instagram पर followers बढ़ने के चान्स ज्यादा हैं।

12 अपने Instagram के बारे में सबको बताएं।

दोस्तो अगर आप Instagram पर है और अपने Instagram पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको जहाँ पर मौका मिलता है वहाँ अपने Instagram के बारे में बताएं जैसे अगर आप YouTube पर है तो अपने Instagram के बारे में लगभग हर विडियो में बोलें ऐसा करने से आपके Instagram पर followers बढ़ेंगे।

13. अपनी वेबसाइट पर Instagram account को promote करें

दोस्तों अगर आपकी कोई कम्पनी है और उसकी एक वेबसाइट या blog है या फिर आपकी ऐसी ही वेबसाइट है जिसपर आप रोज पोस्ट डालते है तो आप अपने Instagram को वहाँ पर promote करके अच्छे followers बढ़ा सकते हैं आप अपनी वेबसाइट पर Instagram का लिंक लगा सकते हैं  फिर वहाँ से आपके followers बढ़ेगें।

लिंक लगाने के लिए आप website में social media widget का यह html का इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरह से link लगा कर आप बहुत तेजी से followers पा सकते हैं।

दोस्तों अगर आपका यूट्यूब पर चैनल है और उसपर अच्छे view आतें है तो आपको Instagram followers बढ़ने की चिंता छोड़ ही देना चाहिए।

दोस्तों बस आपको करना ये है की आपको आपकी हर विडियो में अपने Instagram को follow करने के बारे में कहना है और Instagram account (profile) का लिंक video की description में देना है इससे आपके followers इतनी तेजी से बढ़ेगें की आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

वैसे कुछ लोग ignore कर सकते इस लिए video से related कुछ न कुछ भी Instagram पर डाल सकते हैं और फिर आप अपने विडियो में बोल सकते हैं की उसे Instagram पर डाल दिया है जिसे आप मेंरे Instagram पर जाकर चेक कर सकते हैं और मुझे फलों करना न भूलें इस तरह से बोल कर आप अपने Instagram par followers बढ़ा सकते हैं।

अगर आप short video creator है तो भी आपको इंस्टाग्राम के followers बढ़ाने की चिंता नहीं करना है आप tiktok में अपना इंस्टाग्राम लिंक लगा कर अच्छे followers बढ़ा सकते हैं वहां लिंक लगाने के बाद आप वहाँ बोल सकते हैं की मुझे Instagram पर जरुर follow करें इस तरह करके आप tiktok से अपने Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं example के लिए आप किसी भी tiktoker का Instagram account चेक कर सकते हैं आपको उसके इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में followers देखने को मिलेंगे।

ये इंस्टाग्राम पर follower बढ़ाने की यह कुछ genuine  तरीके थे जिससे आप रियल फॉलोअर बना सकते हैं और रियल फॉलोअर बढ़ने में कुछ समय लगता है इसलिए पेशेंस बनाकर रखें अगर आपकी फॉलोवर्स बहुत ही ज्यादा कम है तो आप किसी को auto likers वेबसाइट या software का इस्तेमाल करके तुरंत ही अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों social media पर हमेशा कुछ ना कुछ trending में होता है आप हमेशा जब भी कोई trending topic मिले उससे related जरूर पोस्ट करें और उस पोस्ट में हमेशा उस trending topic से related #tag का इस्तेमाल करें इससे आप के followers बहुत तेज़ी से बढ़ेंगे।

17. Followers बढ़ाने के लिए Story post करे

दोस्तों रिसर्च से पता चला है की Instagram followers  इंस्टाग्राम पर story से भी बढ़ते हैं इस लिए आपको अपने Instagram पर रोज story डालें।

दोस्तों स्टोरी ऐसी डालें जो लोगों को पसंद आए जब आपके द्वारा डाली गई स्टोरी लोगों को पसंद आएगी तो वो आपको follow भी करेंगे।

18. Use Instagram Ads

दोस्तों अगर आप सच में अपने इंस्टाग्राम पर real followers बढ़ाना चाहते हैं ये तरीका आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा साबित होगा।

अगर आप बहुत जल्दी इंस्टाग्राम पर real followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप इंस्टालग्राम ads का उपयोग कर सकते हैं हालांकि Instagram पर ads चलाने का पैसा लगता है अगर आप सच में Instagram real followers बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए आप कुछ पैसे भी खर्च कर सकते हैं तो Instagram ads बेस्ट आप्शन है Instagram followers बढ़ाने का जिससे आप जल्दी followers बढ़ा सकते हैं।

19. Promote करने का मौका कभी न छोड़े

जी हां जब भी आपको अपने बारे में किसी को या कहीं जीतने का मौका मिले तो हमेशा अपने Instagram account के बारे में बताएं

20. हमेशा कुछ अलग पोस्ट करें

Instagram पर followers कैसे बढ़ाए instantly 2022

दोस्तों ऊपर बताए गए तरीके से Instagram पर followers बढ़ाने में थोड़ा समय लग सकता हैं पर आप quicky बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप Instagram पर जल्दी ही like और followers बढ़ाना चाहते हैं हैं तो आप Instagram पर जल्दी followers और लाइक बढ़ाने के लिए आप Instagram auto follower website या app का उपयोग करते हैं हालांकि autoliker app या website से followers और लाइक बढ़ाना सही नहीं होता है फिर भी बहुत से लोग ऐसी websites और apps का use करते हैं।

अगर आप भी Instagram पर quickly followers और likes बढ़ाना चाहते हैं तो आप भी ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स का उपयोग कर सकते हैं autoliker और auto followers से like और followers बढ़ाने के लिए आप गूगल में Instagram autoliker या Instagram auto followers लिख कर सर्च कर सकते हैं आपको बहुत सी website और app मील जाएंगे जिनका use करके आप Instagram पर liker और followers बढ़ा सकते हैं।

instagram पर followers और like बढ़ाने वाला app

दोस्तो आज ऐसे बहुत से app मौजूद है जहाँ से आप अपने Instagram पर followers और लाइक बढ़ा सकते हैं नीचे कुछ apps के बारे में बता रहा हूँ जिससे आप Instagram पर followers और Like बढ़ा सकते हैं।

  • genuine likes
  • Get Real Followers for instagram : taghash
  • Real Fasn – Followers & Likes for instagram
  • Followers Up — followers& Likes for Instagram
  • 4K Followers – followers & Likes for Instagram

Conclusion

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट Instagram par followers kaise Badhaye इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की आप कैसे Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं।

उम्मीद है मैंने सही से समझाया है अब आपको समझ में आ गया होगा की Instagram पर followers कैसे बढ़ाए और आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। 

आशा है Instagram par followers kaise badhaye को लेकर कोई भी सवाल आपके मन में नहीं होगा और आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आ गई होगी। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी share करें। 

अगर आपके मन में हमारी इस पोस्ट Instagram पर followers कैसे बढ़ाए को लेकर को सवाल है तो आप comment कर सकते है।

2 thoughts on “Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं 2024 (10k followers एक दिन में)”

  1. Instagram tik tok Jaisi ismein bahut se achcha hi hai video dekho aur maje se enjoy karo is injoy fan ko maje mein mitao ismein koi khatra nahin hai per umra 18 sal honi chahie 10 sal ka Instagram nau to kripya 15 sal tak ki umra ke bacche Instagram per chala sakte hain aur 18 sal Tak aur bhai 18 aayu se sabko sab chala sakte hain Instagram ismein naye future aur nai videos upload hongi aur apni editing kar kar video upload karo aur Instagram ko enjoy karo doston Instagram download karo new jald se jald download karo sab chij ki aapka jyada se jyada follow honge aur hamara swagat

    Reply

Leave a Comment