Instagram पोस्ट पर like कैसे बढ़ाएं 2024 में लाइक बढ़ाने का नया तरीका

आज बात करेंगे की Instagram par like kaise badhaye दोस्तों Instagram एक बेहद लोकप्रिय फोटो शेयरिंग , वीडियो शेयरिंग और messaging App है।  यह एक अमेरकी App है जिसे  केविन  सिस्टरों ( Kevin Systrom )और माइक क्रीगर( Mike Krieger) ने बनाया था, और अप्रैल 2012  में फेसबुक ने इसे 01 बिलियन $ में खरीद लिया था। यह app गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store ) और एप्पल ऐप स्टोरे (Apple App Store) पर भी उपलब्ध है साथ ही आप से वेब ब्राउज़र में भी इस्तेमाल कर सकते ह।  वर्तमान में Instagram के 1.3  बिलियन से भी ज्यादा Users है।  

Instagram एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग ऐप है जिसमे आप अपने फोटोज और वीडियोस शेयर कर सकते है, जिसे Instagram में आपसे जुड़े लोग देख सकते है, और लाइक कर सकते है।

आज कल Instagram का इस्तेमाल व्यक्तिगत (Personal) और व्यवसायी (professional) भी होता है।  ज्यादातर Instagram का व्यक्तिगत इस्तेमाल ही होता है।  लेकिन व्यापार(Business) में भी अब Instagram का एक बहुत  महत्वपूर्ण योगदान है , जैसे  की अगर आप की कोई कंपनी या व्यापार है आप Instagram पर अपने कंपनी का बिज़नेस अकाउंट बनाते है और उसपे लोग जुड़ते जाते है तो भविष्य में ये आपके बहुत काम आ सकती है आप बस अपने एक पोस्ट से हजारो लोगो तक अपनी बात पहुंचा सकते है और आप ये भी देख सकती है की आपकी पोस्ट को कितने लोगो ने देखा। और अगर Instagram पर आपके Followersहजारो या लाखो की संख्या में हो जाये तो आप दुसरो की प्रोडक्ट को भी अपने अकाउंट से प्रोमोट कर सकते है। 

आज कल इंटरनेट पर कुछ ऐसे भी एप्लीकेशन या वेबसाइट है जो ये दवा करते है की वो आपके Followersऔर लाइक्स बड़ा देंगे और वो इस बात का आपसे पैसे भी ले लेंगे पर जो फोल्लोवेर्स और लाइक्स वो बढ़ाएंगे वो सब नकली होता है और कुछ समय बाद आपके फोल्लोवेर्स हुए लाइक्स कम होने लगेंगे क्योकि वो सब नकली Accounts  से आये होते है, और साथ ही इसमें आपकी गोपनीयता को भी खतरा रहता है , आपके Instagram का पासवर्ड भी उन्हें मिल सकता है जिससे आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

अगर आप Instagram पर है और आपके फोटो और वीडियोस पर लाइक्स नहीं आ रहे तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरिके बताने वाले है जिससे आप Instagram में  अपने अपने फोटोज पर  लाइक्स बढ़ा सकते  है। 

Instagram पर Like कैसे बढ़ाये। 

नीचे बताए गए तरीके से आप genuinely Instagram पर लाइक और कमेंट बढ़ा सकते हैं और genuinely ही बढ़ाना भी चाहिए वरना अगर किसी app या website से करते हैं तो Instagram को पता चलने पर वो आपका Instagram account भी बैन कर सकता है

  1. हैशटैग (#) का इस्तेमाल करे ।

जब भी आप Instagram पे कोई फोटो डालते है तो उस फोटो के विवरण (Description) में अपने फोटो से सम्बंधित हैशटैग (#) का इस्तेमाल करे। 

जैसे की माना की आप किसी फूल की बहुत अच्छी फोटो खींची है और आप उसे Instagram पर डालcते है तो  विवरण में हैशटैग (#Flower  #Nature  #photography #NaturePhotography ) जैसे #tags का इस्तेमॉल कर सकते है इससे आपकी फोटो उन Instagram  Users  तक पहुंचेगी जो फूल और फोटोग्राफी से सम्बंधित फोटो या वीडियोस Instagram पर डालते है या लाइक करते है।  

इसलिए Instagram पर फोटो डालते समय हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी फोटो ज्याद लोगो तक पहुंचे  , और आपकी फोटो ज्यादा लोगो तक पहुँचती है तो आपको ज्याद लाइक्स भी मिलेंगे। 

02. अपने स्थान (Location) को टैग करे। 

Instagram पर फोटो डालते समय location को भी tag करने का option मिलता है तो जब भी Instagram पर photo डालें उसमे उस स्थान (Location) को भी टैग करे जहाँ की वो फोटो है जिससे आपकी फोटो ज्यादा लोगो तक पहुंचगी और आपको ज्यादा लाइक मिलेंगे। 

जिसे की आप किसी नए रेस्टोरेंट किसी घूमने वाली जगह पर जाते है और वहाँ फोटो खित कर Instagram पर डालते है तो फोटो डालते समय उस स्थान (Location ) को भी टैग करे। 

03. फोटो के साथ आकर्षक शीर्षक(Caption) लिखे। 

आप जब भी Instagram पर कोई नया फोटो या वीडियो डालते है तो उसके साथ एक अच्छा सा शीर्षक भी लिखे। एक अच्छा शीर्षक आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ने में बहुत मदद करता है। 

04. सम्बंधित लोगो को टैग करे। 

Instagram पर फोटो डालते समय अपने दोस्तों और अपने पोस्ट से सम्बंधित लोगो को भी टैग  करे इससे आपकी फोटो ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी और आपको ज्यादा लाइक्स मिलेंगे। विवरण (Description) लिखते समय उसमे उस फोटो से सम्बंधित लोगो को भी टैग करे उनके Instagram ID को भी टैग करे।  

05.अच्छी फोटो डाले

Instagram पर ज्यादा से  ज्याद लाइक पाने के लिए अच्छी फोटो या वीडियो डाले , अगर आपकी फोटो या विडिओ अच्छी नहीं होगी तो ज्यादा लोगो तक पहुंचने का भी कोई फायदा नहीं होगा।  अच्छी फोटो या वीडियो के लिए अच्छी फोटोग्राफी , एडिटिंग या वीडियो एडटिंग का इस्तेमाल करे। 

06. लोगों से उनकी राय पूछे। 

अपने Instagram पर पोस्ट करते समय विवरण में लोगो से अपनी पोस्ट क बारे में लोगो की राय भी पूछे , जिसे की आप कोई मूवी देखने गए है और आप एक फोटो Instagram पर डालते है तो पहले आप उस स्थान (Location ) को टैग करे , आपके साथ जो लोग मूवी देखन गए है उनको टैग करे  और फिर अंतिम में लोगो से उस मूवी क बारे में राय भी पूछे इससे लोग आपको पोस्ट पे ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमैंट्स करेंगे। 

07. स्टोरीज भी डाले 

Instagram पर स्टोरीज भी डालें और उसमे अपने दोस्तों या उस पोस्ट/स्टोरी से सम्बंधित लोगो को भी mention करें

उल्लेख (Mention)  करने या उन्हें टग करने से  उनके पास एक संदेश जायेगा की आपने उन्हें अपने स्टोरीज में टैग किया है , और वो आपकी स्टोरी को आपने Instagram पर लगाएंगे जिससे आपकी स्टोरीज ज्यादा लोगो तह पहुचेंगी और आपके लाइक्स और Followers भी बढ़ेंगे। 

08.नियमित रूप से पोस्ट डाले। 

Instagram पर नियमित रूप से फोटोज और विडिओस डाले जिससे आप लोगो में बने रह  सकते है और Instagram का अल्गोरिथम आपकी पोस्ट के कैप्शन , लोकेशन और डिस्क्रिप्शन के आधार  पर आपके पोस्ट को नए नए Instagram usres  को दिखायेगा , जिससे आपके लाइक्स   और Followers बढ़ेंगे।  

09.लोगो की पोस्ट को लाइक करे। 

अगर आप Instagram पर एक एक्टिव यूजर है और चाहते की आपके लाइक्स और फोल्लोवेर्स बढे़ तो आपको भी अपने दोस्तों और अन्य लोगो क पोस्ट पर लाइक और अच्छे  कमेंट करते रहना चाहिए।  इससे लोगो को आपके बारे में पता चलेगा और और वो आपकी प्रोफाइल भी देखंगे और  आपकी फोटोज और वीडियोस लाइक करेंगे। 

इस तरह से आप genuinely Instagram पर लाइक बढ़ा सकते हैं उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं

Leave a Comment