Mobile से Online पैसे कैसे कमाएं 2022 में पैसे कमाने के 16 नये तरीके

आज बात करते हैं Mobile se online paise kaise kamaye के बारे में की मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाया जा सकता है क्या सच में मोबाइल फोन से पैसे कमाये जा सकते हैं अगर हाँ तो कैसे कमाएं जा सकते हैं तो अगर आप के भी यही सब सवाल है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा क्यों की आज हम Mobile से पैसे कमाने के बारे में ही Discuss करने वाले है।

आज के समय में सबसे जरूरी चीज़ जो है वो पैसा है पैसा ही सबसे जरूरी चीज है हर कुछ मिलता है पैसे से आज के समय में इस लिए आज हर कोई ज्यादा पैसा कमाना चाहता है इसलिए लिए शायद आप भी ये article इसी लिए पढ़ रहें हैं क्यों की आप भी पैसे कमाना चाहते हैं या extra पैसा phone से कमाना चाहते हैं।

online paise paise kamaye

Mobile से Online पैसे कैसे कमाएं 2022 में

जैसा की आपको पता होगा हर चीज़ के दो पहलू होते हैं वैसा ही मोबाइल और internet के साथ भी है Mobile और internet भी किसी के लिए बुरा हो सकता है तो किसी के लिए अच्छा भी हो सकता है।

आज कल मोबाइल और  इंटरनेट लगभग सबके पास उपलब्ध है, और आप इनका इस्तेमाल कर के कुछ पैसे भी कमा सकते है ।  

जो मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं उनके लिए Mobile और internet अच्छा भी हो सकता है

क्या सच में मोबाइल से आनलाइन पैसे कमाया जा सकता है

अगर बात करें की क्या सच में मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है तो इसका जवाब है जी हाँ बिलकुल मोबाइल से सच में पैसा कमाया जा सकता है।

और आज हम आपको मोबाइल और इंटरनेट की मदद से पैसे कमाने के अनोखे तरीके बताने वाले है। 

नीचे बताए गए तरीके से आप मोबाइल से आनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

01. सोशल मीडिया 

सोशल मीडिया भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है।  आज कल बहुत कम लोग है, जिनके पास Smartphone और Internet हो और वो सोशल मीडिया (Facebook , WhatsApp ,Telegram और Instagram आदि ) से अछूते हो।  तो चलिए आज हम आपको ये बताते है, की आप सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमा सकते है। 

01. फेसबुक (Facebook)

आप Facebook के बारे में तो जानते ही होंगे और इस्तेमाल भी किया होगा। Meta Platforms, Inc. Facebook की मूल कंपनी है, Facebook एक सोशल नैटवर्किंग साइट ही जिसमे आप अपने दोस्त बना सकते है , ग्रुप और पेज बना सकते है, जिसमे आप एक बड़ी कम्युनिटी बना सकते है।,वर्तमान में Facebook के पास 1.69 बिलियन Users है। आपको ये पता ही होगा की Facebook एक बिल्कुल मुफ़्त ऍप है, लेकिन फिर भी Facebook ने 2020में 84..9बिलियन की  कमाई की थी। 

अब आप ये सोच रहे होंगे की मुफ़्त होने के बाद  भी Facebook ने इतने पैसे कैसे कमाए ? तो चलिए हम आपको ये समझाते है की Facebook पैसे कैसे कमाता है?   Facebook विज्ञापन (Advertisement) से पैसे कमाते है। आप जब Facebook का इस्तेमाल करते है, तो आपने बहुत से ऐसे पोस्ट देखते होंगे जिस पर Sponsored लिखा होता है ,दरअसल ये एक विज्ञापन होता है , ये  वो Facebook पोस्ट होते है जिनको Facebook  ज्यादा Facebook Users को उनकी  दिलचस्पी के हिसाब से दिखाता है, और इसके बदले पैसे कमाता है। बहुत से लोग Facebook पर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का  विज्ञापन दिखाते है और जिसके लिए वो Facebook को पैसे देते है।  

अब तक आप को ये अनुमान लग गया होगा की Facebook पैसे कैसे कमाता है, चलिए अब हम आपको ये बताते है की आप Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है ? , अगर आप Facebook के एक्टिव यूजर है तो आपको Facebook पर अपना एक ग्रुप या कम्युनिटी बना बना कर , उसमे ज़्यादा से ज़्यादा  लोगो को जोड़े। अगर आप उसमे हजारो  या लाखो लोगो को जोड़ लेते है, तो आप उसमे किसी अन्य कंपनी ,सर्विसेस , YouTube Channel  या कोई अन्य Facebook पेज या कम्युनिटी के बारे में पोस्ट कर के उससे पैसे कमा सकते है। 

Facebook पर एक बड़ा ग्रुप या कम्युनिटी बनाने क लिए अपने रुचि के विषय पर आधारित कोई Facebook पेज बनाये और उसमे प्रतिदिन एक अच्छा पोस्ट डाले ।  पोस्ट करते समय हैशटैग (#)  और उचित विवरण (Description) का उपयोग करे, इससे आप जल्दी से ज्यादा लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है।  

02. इंस्ट्राग्राम  (Instagram)

Facebook की तरह ही Instagramभी Meta Platforms, Inc. की सोशल नेटवर्किंग कंपनी है, और  यह भी Facebook की तरह ही विज्ञापन(advertisement) से ही पैसे कमाता है।  Instagramपर आप अपना पर्सनल अकाउंट या बिज़नेस अकाउंट बना कर , और उसपर अपने followers  बढ़ा सकते है और फिर किसी और की पोस्ट को प्रमोट कर क पैसे कमा सकते है , 

व्हाट्सप्प (WhatsApp)

WhatsApp भी Facebook की तरह ही Meta Platforms, Inc. की एक कंपनी है , WhatsApp एक messaging  Application है, जिसका इस्तेमाल  लगभग हर एक स्मार्टफोन उपभोगता करता है। WhatsApp पर भी आप ग्रुप बना सकते है,या किसी और ग्रुप में जुड़ सकते है।  WhatsApp पर आप सीधे पैसे नहीं कमा सकते, लेकिन जैसा की आप जानते है WhatsApp एक मेसेजिंग ऍप है , तो ये आपको कोई भी लिंक शेयर करने और  ज़्यादा से ज्याद लोगो तक पहुंचने में मदद कर सकता है। 

02. एफिलिएट मारकेट (Affiliate Market)

Affiliate Marketing एक ऐसी चीज़ है जिससे आप घर बैठे बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है।  चलिए अब हम आपको बट्टे है की Affiliate Marketing क्या है ?Affiliate Marketing कोई भी प्रोडक्ट या सर्विसेज बेचने का एक तरीका है, जिसमे लोग किसी कंपनी की कोई वस्तु या सेवा को बेचते है और उस वस्तु या सेवा को बेचने बाद जो पैसे उस कंपनी को मिलते है उस पैसे से उन लोगो को कुछ प्रतिशत मिलता है। Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात यह है की आपको इसमें तुरंत पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प पर आपके पास एक बड़ी कम्युनिटी है तो ये आपको Affiliate Marketing  में बहुत मदद कर सकता है। 

03. आर्टिकल राइटिंग (Article Writing) 

Article Writing भी  पैसा कमाने का अच्छा तरीका है , इसमें आपको कोई  भी  निवेश (Investment) करने की जरूरत नहीं। Article Writing में आप दुसरो के लिए आर्टिकल लिख सकते है और तुरंत पैसे कमा सकते है।  Article Writing  के  लिए आपके पास बस एक smartphone  , इंटरनेट और हिंदी या इंग्लिश का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 

04.ब्लॉग्गिंग(Blogging)

Blogging भी पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। इसमें आपको थोड़ा तकनीकी ज्ञान होना चाहिए।  साथ ही इसमें आपको थोड़ा निवेश और समय भी देना पड़ेगा। इसमें आप को एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिसमे आप को सबसे पहले अपने विषय(Niche) का चयन करना होगा होगा, फिर  उस विषय से सम्बंधित डोमेन (Domain) और  वेबहोस्टिंग खरीदना होगा। अब आपको अपनी वेब साइट बनानी होगी, फिर  उसका SEO (Search Engine Optimization) करना होगा। 

अब आप शायद ये सोच रहे होंगे की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है ? इससे आपको पैसे कमाने क लिए आपको अपनी वेबसाइट की गूगल एडसेंस (Google Adsense) से Approved  करना होगा, और फिर Approved  होने के बाद गूगल आपकी वेबसाइट पर आपने कुछ विज्ञापन दिखायेगा जिसके बदले में गूगल आपको पैसे देगा। अगर आपके पास Social Media  और WhatsApp पर एक बड़ी कम्युनिटी है, तो आप वह पर अपनी वेबसाइट को प्रोमोट कर सकते है, इससे आपको अपनी साइट पर कम समय में ज्यादा से ज्यादा traffic ला सकते है, और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

05. यूट्यूब (YouTube)

YouTube भी पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है, और YouTube पर भी पैसे कमाने क लिए आपको  कोई निवेश नहीं करना पड़ेग। Youtube पर पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे एडिट(Edit) करने आना चाहिए।  YouTube पर पैसे कमाने क लिए आपको YouTube पर अपना चैनल बनाना पड़ेगा, और चैनल बनाने के बाद आपको उस चैनल पर अपने रूचि के हिसाब से अच्छा सा वीडियो बनाना चाहिए,और उसे अपने YouTube चैनल पर डालना चाहिए और आपका वीडियो अच्छा हुआ तो उसे लोग देखना पसंद करेंगे।  

YouTube से पैसे कमाने के  लिए आपको YouTube की कुछ शर्तो को मानना होगा ,जैसे की आपके YouTube चैनल पर कम से कम 1000 subscribers होए चाहिए ,एक साल (12 महीनो ) के अंदर आपके चैनल पर 4000 Watch  Time  Hours पुरे होने चाहिए , आपको YouTube की पॉलिसीस (policies) और  गाइडलाइन्स .(guidelines) को मानना होगा और आपके पास गूगल एडसेंस (Google Adsense)  का सेटअप  होना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप के चैनल पर Subscribers की अच्छी संख्या हो जाती है तो आप अपने YouTube चैनल पर किसी की कोई वस्तु या सेवा (Product  and  services) को भी प्रोमोट कर सकते है, और इसके बदले आप उनसे पैसे कमा सकते है। 

 06 लिंक शॉर्टिंग(Link  Shortening)

आप  Link Shortening से भी घर बैठे बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है। Link Shortening से पैसे कमाने क लिए आपको कोई निवेश (Investment) करने की कोई जरूरत भी नहीं।  Link Shortening  में आपको बस एक लिंक को  छोटा (Short) करके उसे सोशल मीडिया या WhatsApp पर शेयर करना होता है , और उस लिंक पर जब कोई क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते है।  

किसी भी लिंक को छोटा करने के लिए आप किसी भी  Link Shortening Website  (Bitly) का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया , व्हाट्सप्प या टेलीग्राम पर एक बड़ी कम्युनिटी है , तो आप उसमें लिंक शेयर कर सकते है और आपको ज़्यादा से ज़्यादा क्लिक मिल सकते है। 

07 Share  Market 

Share Market भी पैसे कमाने अच्छा  तरीका है , Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको उसमे कुछ निवेश भी करना होगा। Share Market में निवेश करने के लिए आपको  एक डीमेट (Demat Account) अकाउंट खोलना होगा।  आज कल आप Upstock या Grow  जैसे Apps पर आप  आसानी से अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते है। Share Market में किसी भी शेयर पर निवेश करने से पहले  उसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए और Share Market के  बारे में भी पता होना चाहिए। Share Market में आपको नुकसान भी हो सकता है इसलिए आपको बहुत ही चतुराई से निवेश करना चाहिए और अपनों बचत (Shaving ) का  कुछ ही हिस्सा निवेश करना चाहिए जिससे अगर आपको नुकसान हो तो कम से कम हो।  

08 ऍप्स(Apps)

आज कल  इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ऍप है जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते है ,तो चलिए आज हम आप कुछ ऐसी ही Apps के बारे बताते है। 

01.गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड (Google Opinion Reward)

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऍप गूगल का एक ऍप है, जिसमे गूगल कुछ सर्वेक्षण(survey) करता है जिसमे आपको अपना ओपिनियन देना होता है ,और फिर गूगल इसके बदले आपको कुछ रूपये पुरस्कार  (Reward) देता है। इस सर्वेक्षण में आपको बस गूगल के कुछ आसान के  सवालों के जवाब देना होता है , दरसल गूगल के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल इन चीज़ो पर आधारित होते है की आप कही घूमने गए तो गूगल उस जगह के बारे में कुछ सवाल पूछता है आपको उनके जवाब देना होगा।  गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में मिले रुपयों को आप गूगल प्ले स्टोर पर इस्तेमाल कर सकते है। ये ऍप गूगल प्लेस्टोरे (Google App Store ) और एप्पल ऍप स्टोर (Apple  App Store ) पर उपलब्ध है। 

02.Upstock 

Upstock एक ऐसा ऍप है जिससे आप Share Market में निवेश कर के पैसे कमा सकते है , साथ ही अगर आप  Upstock  को शेयर करते है लोग आपके लिंक का इस्तेमाल कर के Upstock  app को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है तो आपको इसके बदले 500-600 तक रूपये मिल सकते है।  

Upstock  को शेयर कर के पैसे कमाने के लिए आपको Upstock  डाउनलोड करना होगा फिर अपनी KYC (Know  Your Customer) को पूरा करना होगा फिर उसमे शेयर वाले ऑप्शन पे जाकर  Upstock  को शेयर करना होगा और आपके दोस्त आपके  लिंक  का इस्तेमाल कर के upstock  डाउनलोड करते  है और KYC को पूरा करते है तो आपको आपके अकाउंट में रूपये मिल जायेंगे ,जिन्हे आप अपने हिसाब से खर्च कर सकते है।ये ऍप भी  गूगल प्लेस्टोरे (Google App Store ) और एप्पल ऍप स्टोर (Apple  App Store ) पर उपलब्ध है।  

03.Grow 

Grow  भी upstock  जैसा ही एक ऍप है, जिससे आप Share Market में निवेश कर सकते है , साथ ही आप Grow  को भी शेयर कर के अपने दोस्तों को डाउनलोड करा सकते है और अगर आपके लिंक से कोई Grow  App  डाउनलोड करता है तो इसके बदले  में आपको लगभग 100 रूपये मिल सकते है।

04.MPL 

MPL (mobile premier league)

MPL  एक गेमिंग और fantasy ऍप है इसमें आ बहुत ढेर सरे गेम खेल सकते है और पैसे जीत सकते है , और फिर जीते हुए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में बड़े ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। ये ऍप गूगल प्लेस्टोरे (Google App Store ) और एप्पल ऍप स्टोर (Apple  App Store ) पर उयलब्ध नहीं  है, लेकिन इसके नाम से बहुत सरे नकली ऍप है।  

MPL  ऍप को डाउनलोड करने क लिए आपको Mpl  को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप इस ऍप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Mpl  आप डाउनलोड करने से आपको कुछ बोनस रूपये भी मिलते है जिनसे आप शुरुआत में गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप Mpl app  को शेयर करते है तो आपको कुछ अतिरिक्त बोनस रूपये मिल जायेंगे।  Mpl  से अपने जीते हुए  पैसे निकालने के लिए आपको अपना KYC पूरा करना होग। 

05.Fantasy Apps 

आज कल इंडिया में Fantasy Apps  (Dream11 , my11circle , Gamezy and Paytm  First Games etc  ) का चलन आहूत ज़्यादा है ।  Fantasy Apps  भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा श्रोत है , लेकिन इसमें नुकसान होने की भी बहुत सम्भावना है। Fantasy Apps  से पैसे कमाने के लिए आपको उस गेम , प्लेयर , और  वो गेम कहा खेला जा रहा है इन सब के बारे में पता होना चाहिए , और फिर आपको इन सब बातो को ध्यान में रख कर एक अच्छी टीम बनानी चाहिए । Fantasy Apps से पैसे कमाने के लिए  आपकी किस्मत भी अच्छी होनी चहिये। 

 इसके साथ ही आपका सावधानी भी रखनी चाहिए क्योकि इंटरनेट पर बहुत सारी नकली websites और Apps  है जो भरोसे के लायक नहीं है और वे आपका नुकसान कर सकती है। इसके साथ ही , हमारा ये लेख आपको  कैसा लगा हमे कमेंट कर के आपने विचार जरूर बताये।  इनके अलावा भी मोबाइल से पैसे कमाने के और भी तरीके है , अगर आपके पास कोई तरीका है , तो हमे कमेंट में जरूर बताये।   

Leave a Comment