Moj app पर followers कैसे बढ़ाए 2020 हिन्दी में

आजकल लोग शॉर्ट वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं शॉर्ट वीडियो के कुछ पॉपुलर रहे थे जिनमें tiktok, like जैसे ऐप शामिल थे हाल ही में टिक टॉक like और 59+ Chinese apps को भारत में बैन कर दिया गया है लेकिन short video का ट्रेन्ड इतना ज्यादा बढ़ गया था की भारत में कुछ short video app का होना जरूरी था तो आजकल एक india का video बनाने वाला app moj बहुत तेजी से लोगों के फोन में डाउनलोड हो रहा है अगर आप भी short video creator है और आप भी जानना चाहते हैं की moj app par followers kaise badhaye तो इस पोस्ट में विस्तार से बताऊंगा

moj app par followers kaise badhaye

Short video app टिकटॉक ने बहुत से लोगों को famous कर दिया है अभी moj app बहुत तेजी से चल रहा है अगर आप moj app पर video बनाते हैं और आप चाहते हैं की आपके followers जल्दी बढ़े तो इस पोस्ट में बताए गए सभी point का हमेशा moj video बनाते समय ध्यान रखियेगा

Moj app पर followers बढ़ाने की tips देने से पहले हमें moj app के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेना चाहिए की moj app कहाँ का है और इसे किसने बनाया है

Moj app कहाँ का है और moj app पर विडियो कैसे बनाये? 

मैं आपको बताना चाहूंगा moj ऐप india का एक short video create करने वाला app है जिसे share chat ने बनाया है जो की india का एक social media app है moj app पूरी तरह से india का है sharechat ने इसकी शुरुआत 29 june 2020 को की थी और आज 10  june 2020 को लगभग इसकी downloading 10 million से भी ज्यादा हो गया है

इसपे विडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको play store से इस app को अपने phone में install कर लेना है और फिर अपने mobile number से log in कर लेना है login करने के बाद नीचे क्लिक करके अपनी gallery से video upload कर सकते हैं अभी वहाँ से विडियो बनाने feature नहीं लाया गया जल्द ही आप वहाँ से भी विडियो बना पाओगे

Moj app पर followers कैसे बढ़ाए

Moj ऐप एक भारतीय short video app है जहाँ पर कोई भी short video बना सकता है short video बना कर हर कोई famous होना चाहता है लेकिन इतना आसान नहीं है यहाँ followers बढ़ाने में मुश्किल होती हैं अगर आप भी moj पर विडियो बनाते हैं और followers बढ़ाने में दिक्कत हो रही है तो आज मेरे द्वारा बताए गए तरीके को ध्यान में रखियेगा जिससे आपके followers बहुत तेज बढ़ेंगेबढ़ेंगे

1. Moj ऐप पर मोबाइल नंबर से log in होने के बाद आपको edit profile पर क्लिक करना है एक अच्छी profile picture लगाना है user name, name bio सब कुछ अच्छे से unique डालना है

2. अगर आप सच में चाहते हैं की आपके followers ज्यादा हों तो आपको हमेशा अपना विडियो ही डालना है मतलब कभी भी किसी और की विडियो नहीं डालना है

3. लगातार विडियो डालें शुरुआत में बहुत से लोग आतें है फिर एक दो विडियो डालते हैं और फिर नहीं डालते हैं आपको वैसा नहीं करना है आपको लगातार विडियो डालते रहना है शुरुआत में followers कम होतें है और view भी कम आते है लेकिन एक बार कोई video viral हुई तो हमेशा आपकी video  पर like, view और followers बढ़ते रहते हैं इसलिए रोज विडियो डाले

4. ये अभी नया app है जो 15 दिन पहले आया है इस पर आपकी विडियो viral होने का चान्स ज्यादा है इस लिए unique video डाले इससे आपकी video viral होने का चान्स और ज्यादा बढ़ जाता है

5. विडियो upload करते समय विडियो से related #tag का इस्तेमाल करें जिससे विडियो सही लोंगो तक पहुँचे

6. हमेशा अपने जैसे दूसरे creators को follow करें जिससे वो भी आपको follow करेंगे ध्यान रहे ऐसा अपने level के लोगों के साथ करें

7. Followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका collaboration है ये हर फिल्ड में चलता है चाहे बात करें  आप किसी भी famous star को देख ले उसने कभी न कभी किसी दूसरे दूसरे star के साथ जरूर विडियो बनाया है आपको भी किसी दूसरे creator के साथ वीडियो बनाना चाहिए

इन तरीकों का उपयोग करके आप Moj app पर followers बढ़ा सकते हैं उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की moj पर followers कैसे बढ़ाएं

Leave a Comment