Mx Takatak App से पैसा कैसे कमाएं 2021 में सबसे नया तरीका

आज हम आपको mx Takatak app se paisa kaise kamaye 2021 में के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे ही भारत में tiktok बन्द हुआ उसके बाद लगातार बहुत से app आएं लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा mx player के द्वारा बनाया गया mx Takatak app popular हुआ और इसी का सबसे ज्यादा downloading हुआ अभी इसकी downloading 10 million से भी ज्यादा हो चुकी है आज बहुत से लोग mx takatak पर विडियो बनाते है और बहुत से लोग video देखने टाइम पास करने के लिए टकाटक का use करते हैं mx takatak पर विडियो बनाने वाले अब mx takatak की मदद से पैसा भी कमा सकते हैं अगर आप भी mx takatak पर विडियो बनाते हैं तो आप भी mx takatak पर paisa कमा सकते हैं।

Takatak app se paisa kaise kamaye

लगभग जबसे दो तीन साल में tiktok, like जैसे app आएं है Short video के ऐसे ऐप्स के आने के बाद बहुत से लोगों का short video देखने और बनाने के प्रति लगाव बहुत ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में tiktok के भारत में बन्द होने के बाद सभी लोगों का short video देखने में intrest इतना बढ़ चुका था की किसी एक short video ऐप का होना जरूरी था ऐसे में mx player ने अपना एक app बना दिया जिसका नाम mx Takatak app है और अभी 10 million लोगों के फोन में यह paisa kamane wala app चल रहा है short video app हर किसी को famous होने का मौका देता है अभी बहुत से लोग Takatak app पर video बना रहे हैं और बहुत से लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं शायद आप भी जानना चाहते होगें की mx takatak se paise kaise kamaye तो हम आपको बता दें आप भी takatak से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आप हम इस article में mx takatak से पैसे कमाने के सारे तरीके बताने वाले हैं।

Mx Takatak app से पैसा कैसे कमाएं 2021 में

आज mx takatak से भी पैसे कमाया जा सकता है अगर आप mx takatak app का use करते हैं तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं आज उसी बारे में बात करेंगे mx takatak क्या है और किसके द्वारा बनाया गया है वो तो आप को पता ही होगा आइये एक बार फिर से संक्षिप्त में mx takatak app के बारे में जान लेते हैं

Mx takatak क्या है?

दोस्तों  mx takatak tiktok की तरह एक short video ऐप है जिसके आजके समय में करोड़ों यूजर्स है जिसे mx player ने बनाया है अगर आप Android का उपयोग करते हैं तो आप mx player से भली भाँति परिचित होंगे क्योंकि mx player Android का एक सबसे popular video player app है

जिस तरह से लोग tiktok का उपयोग करते थे उसी तरह से आज लोग mx takatak का use कर रहे हैं बहुत से लोग mx takatak app का उपयोग खाली समय में short videos देखने के लिए करते हैं तो बहुत से लोग mx takatak app पर short videos बनाते भी है

Mx takatak takatak app किस देश का है?

अगर बात करें mx takatak किस देश का है तो Mx takatak को mx player द्वारा लाया गया है जिसे mxp media ने बनाया है mx takatak और mx player दोनों को ही J2 Interactive ने बनाया है और अगर बात करें J2 Interactive की तो J2 Interactive एक indian company है

इस का मतलब Mx takatak app पूरी तरह से भारत (India) का है तो guys अब mx takatak को कोई भी indian गर्व से use कर सकता है और उससे पैसे भी कमा सकता है

आइये अब बात करते हैं की Mx takatak app से पैसे कैसे कमाएं 2021 में

Mx takatak app से पैसे कमाने के तरीके.

अगर आप Takatak app पर विडियो बनाते हैं तो आप YouTube और others platform की तरह से इस Takatak app से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप Takatak पर रोज विडियो बनाते हैं तो आज मैंने नीचे Takatak app se paisa कमाने के आसान तरीके बताएं हैं जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

1. दुसरो को Invite करके

अब आप mx takatak से लोगों को invite करके पैसे कमाने सकते हैं जी हा जब आप अपनी mx takatak की profile पर जाएंगे तो वहाँ invite करने का option मिल जाएगा।1

आप जितने लोगो को invite करेंगे उतनी earning होगी साथ में जब वो लोग video देखेंगे तो उससे भी earning होगी mx player में से पैसे कमाने का ये बहुत जबरदस्त तरीका है invite करके पैसे कमाने के लिए नीचे बताए तरीके (steps) को करें

  • सबसे पहले अपने फोन में mx takatak open करें
  • अब नीचे की तरफ profile पर क्लिक करना है
  • अब आपको ऊपर की तरफ ₹ के symbol पर क्लिक करना है
  • अब आपको invite friend पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने invite करने का option आ जाएगा invite link आप whatsApp या किसी भी social media पर शेयर कर सकते हैं

जितने लोग आपके लिंक से डाउनलोड करेंगे उतनी earning होगी

2. Live जा कर

जी हाँ अब आने वाले समय में आप mx takatak से लाइव जाकर भी पैसे कमा सकते हैं पहले mx takatak में ये option नहीं था लेकिन अब आप mx takatak से आने वाले टाइम में लाइव जा कर पैसे कमाने सकते हैं

ये वैसा ही तरीका है जैसा पहले tiktok में था जिससे tiktoker live से पैसे कमाते थे लाइव जाने पर आपके fan followers आप को sticker, emoji, gift भेजते हैं इन्हे आप coin में convert कर सकते हैं और फिर coin को बेच कर पैसा कमा सकते हैं

3. sponsorship से

अगर आप Takatak app पर विडियो बनाते हैं और आपकी video पर अच्छा view like और followers है तो आप sponsorship से पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आप अपने bio में अपना contact email दे कर रखे जिससे sponsorship company सीधे आप से बात कर पाए।

Sponsorship में company आपको अपना products देगी और आपको एक short video में उस प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा या उसका उपयोग करना होगा फिर आप company से अच्छा पैसा ले सकते हैं।

4. Affiliate marketing

अगर आप Takatak app पर video बनाते हैं तो आप affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं आप अपनी video में किसी product का उपयोग करके या बता के उस प्रोडक्ट का affiliate link दे सकते हैं फिर अगर कोई उस लिंक से purchase करेगा तो आपको उससे earning होगी।

Example के लिए आपके विडियो पर बहुत like, view आतें है तो आप जिससे अपनी video बनाते हैं उस camra या मोबाइल का affiliate दे सकते हैं।

5. collaboration

आप किसी company के साथ collaboration कर सकते हैं और फिर लगातार उस company को promote कर सकते हैं और उससे पैसे ले सकते हैं या किसी दूसरे छोटे creator जो की famous होना चाहता है उससे collaboration करने का charge ले सकते हैं।

6. दूसरे social media को grow करके

अगर आप Takatak app पर video बनाते हैं तो आप वहाँ के अपने followers और viewers को अपने others social media जैसे Instagram, twitter पर भेज कर वहाँ पर भी अपने followers बढ़ा सकते हैं।

अगर आप mx takatak पर famous है तो आपके Instagram पर भी followers बढ़ने में समय नहीं लगेगा

7. youtube channel को grow करके

YouTube channel आप अपना YouTube channel बना कर Takatak app की मदद से अपने YouTube channel पर subscribers बढ़ा सकते हैं और फिर YouTube से भी पैसे कमाने सकते हैं YouTube इन short video app के मुकाबले बहुत ज्यादा पैसा देता है।

8. Website पर traffic भेज कर

दोस्तो अगर आप Mx takatak पर विडियो बनाते हैं और आपके अच्छे खासे followers है और आपकी वीडियो अच्छे खासे लोग देखते हैं तो आप एक Web या blog बना सकते हैं और फिर वहाँ पर कुछ interesting content डाल कर takatak से लोगों को वहाँ भेज सकते हैं और फिर वहाँ पर advertisement लगा कर पैसे कमा सकते हैं

तो अब आप समझ गए होंगे की Takatak app se paise kaise kamaye अगर आप short video creator है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके Takatak app से पैसा कमा सकते हैं उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

7 thoughts on “Mx Takatak App से पैसा कैसे कमाएं 2021 में सबसे नया तरीका”

  1. Mere name pooja h me uttarakhand se hu but muje help chayw pls like follow my video phali bar bna rhe hu pls

    Reply

Leave a Comment