Pan card Status कैसे check करे आसान तरीका 2020 हिन्दी में

आज मैं आपको बताऊंगा pan card kaise check kare 2020 में आसानी से क्या आपने अपना pan card apply कर दिया है और उसकी स्थिति (status) देखना चाहते हैं और आपको pan card check कैसे करे के बारे में नहीं पता है तो यहाँ पर मैं आपको pan card चेक करने का आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपना pan card चेक कर पाओगे अगर अपने अभी तक pan card नहीं बनवाया तो आपको मैं बता दूँ अब आप खुद से pan card बना सकते हैं pan card kaise banaye उसके ऊपर मैंने पहले ही लिख दिया है जिसे यहाँ क्लिक करके पढ़ कर pan card खुद से बना सकते हैं।

Pan card check

Pan card को permanent account number कहते हैं इसका इस्तेमाल tax में किया जाता है. Pan card का उपयोग bank, salary tax आदि के लिए किया जाता है आज income tax की चोरी को रोकने के लिए pan card का उपयोग बहुत से जगह किया जा रहा है आप pan card के बिना bank account नहीं खोल सकते हैं और न ही pan card के बिना bank में 50 हजार से अधिक की लेन देन भी नहीं कर सकते हैं।

Pan card status check कैसे करे? 

अगर आप पैन कार्ड का status check करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से कर सकते हैं सकते हैं हम यहाँ पर आपको pan card check करने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना pan card चेक कर पाओगे । यहाँ मैं आपको एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपना पैन कार्ड चेक कर सकते हैं pan card चेक करने के लिए नीचे बताए steps को करें।

1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक

करके uti की pan card check करने की official website पर जाना है।

2. अब आपको यहाँ पर कुछ डीटेल डालना हैं जैसे application coupan number या pan number और dob और captcha आदि डालना है।

Pan card check kare

Application coupan number आपको pan card apply करते समय मिलता है।

3. सब कुछ details डालने के बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है ।

Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके pan card status आ जाएगी

पैन कार्ड स्टैटस चेक करने का तरीका

1. सबसे पहले अपना कोई भी browser open करना है और pan card status check लिख कर सर्च करना है और पहला link खोलना है।

Pan card check

2. अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा यहाँ कुछ details आप को डालनी है application type में PAN और ACKNOWLEDGEMENT NUMBER में वो नम्बर जो pan card apply करते समय मिला था।

Pan card check

3. application type और ACKNOWLEDGEMENT NUMBER डालने के बाद आपको नीचे की तरफ captcha डालना है।

4. Captcha और सब डीटेल डालने के बाद submit पर क्लिक कर देना है।

Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने pan card की details और status आ जाएगा।

अगर आप पहले तरीके से pan card नहीं चेक कर पाएं है तो आप इस तरीके का उपयोग कर के अपना pan card check कर सकते हैं आइये वह तरीका जानते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे की pan card kaise check kare और आपने अपना पैन कार्ड चेक कर लिया होगा अगर कोई समस्या आई है तो आप हमें comment में बता सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए helpful रही होगी।

Leave a Comment