Sbi account balance कैसे चेक करे 2020 नया तरीका

आज हम आपको sbi account balance कैसे check करे के बारे में बताएंगे अगर आपका sbi में account है और जब भी आपको sbi account balance पता करना होता है तो आप ब्रांच शाखा जातें हैं तो हम आपको बता दे technology के इस दौर में आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने फोन से अपना sbi account का balance पता कर सकते हैं लेकिन आपको sbi bank account का balance चेक करने का तरीका पता नहीं होता है इसलिए जब भी आप अपना balance चेक करना चाहते हैं तो आप branch जातें हैं और वहाँ से अपना balance पता कर सकते हैं लेकिन अब आपको branch जाने की जरूरत नहीं है अब आप अपना account balance घर बैठे पता कर सकते हैं

Sbi एक बहुत ही अच्छा bank है जहाँ पर बहुत से लोगों का अकाउंट होता है आज के समय में sbi बहुत ही अच्छी सुविधाएं देता है इसे की लिए लोग इसमें अकाउंट खुलवाना पसंद करते हैं अगर आप भी अपने फोन से अपना sbi balance पता करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको उसी की जानकारी देने वाले है इस article में हम आपको sbi account balance चेक करने के कई सारे तरीके बताएंगे जिससे आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर के sbi का अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं

Sbi account balance कैसे check करे

अगर आप sbi bank account का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से कर सकते हैं नीचे मैं आपको बहुत ही अच्छे तरीके बताए हैं जिससे आप आसानी से अपना sbi account balance check कर सकते हैं

नीचे मैं आपको एस बी आई अकाउंट बैलेंस पता करने के कई सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से sbi balance check कर पाएं आइये जानते हैं

Sbi का balance कैसे check कर सकते हैं

हम sbi account का balance नीचे बताए गए तरीके से चेक कर सकते हैं उसके लिए बस आपका मोबाइल नंबर sbi में डला हुआ होना चाहिए

  1. Upi से आप sbi account का बैलेंस पता कर सकते हैं
  2.  Number dial करके आप अपना sbi account balance चेक कर सकते हैं
  3. Net banking के जरिये अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं

Upi की मदद से sbi account बैलेंस कैसे पता करें

अगर आप sbi का बैलेंस check करना चाहते हैं तो आप upi की मदद से पता कर सकते हैं आइये जानते हैं की upi की मदद से sbi का account balance check कैसे करें

अगर आप पहले से ही phonepe का उपयोग करते हैं तो आप सीधे step 5 को देखें

1. सबसे पहले आपको google play store पर जाना है और वहाँ से आपको phonePe upi app install कर लेना है

2. PhonePe install करने के बाद उसको खोलना है और मोबाइल नंबर डाल कर register कर लेना है इसमें बैंक में दिया हुआ मोबाइल नंबर से registration करना है

3. registration करने के बाद आपको नीचे की तरफ my money>> bank account पर क्लिक करना है 

4. Bank account पर क्लिक करने के बाद आपको add new bank account पर क्लिक करना है और अपना  sbi account add कर लेना है और अपना upi pin बना लेना है

5. Pin बनाने के बाद my money>> bank accounts पर क्लिक करें और फिर check balance पर क्लिक करें

Check balance पर क्लिक करते ही आपका account balance आपको दिख जाएगा

sbi का account balance कैसे चेक करे number dial करके? 

यहाँ आपको bank में register नम्बर से इस 09223766666 नम्बर पर कॉल करना होगा कॉल करते ही call कट जाएगा और sms के जरिये आपको आपके sbi account balance की जानकारी मिल जाएगी

लेकिन उससे पहले आपको इसमें registration करना होगा उसके लिए आपको अपने bank में दिए गए नम्बर से एक sms करना होगा Sms में REG ac no लिखना है ac no की जगह आपको अपना account number लिखना है और उस sms को इस नम्बर 09223488888 पर भेज देना है भेजते ही काम हो जाएगा अब आप इसी नम्बर पर miss call करके अपना sbi account Balance check कर सकते हैं

Net banking से sbi account balance कैसे पता करें? 

 Internet banking से अगर बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप के पास sbi internet banking का होना जरूरी है अगर आप sbi net banking का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको net banking के लिए registration करके apply लेना है net banking लेने का दो तरीका है आनलाइन और आफलाइन अगर आप आनलाइन नेट बैंकिंग लेना चाहते हैं तो आप उसके लिए google पर सर्च कर सकते हैं और वहाँ पर आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी

अगर आपको offline नेट बैंकिंग चहिये तो आपको अपने sbi के शाखा में जाना होगा और फिर वहाँ net banking का form भर कर जमा कर देना है फिर आपको sbi net banking username और password मिल जाएगा

Sbi bank account balance चेक करने के लिए आप onlinesbi.com जाना है

फिर login पर क्लिक करने के बाद username और password डाल कर internet banking login कर लेना है 

Net banking login करने के बाद आपको check balance पर क्लिक करना है check balance पर क्लिक करने पर आपके अकाउंट का amount दिख जाएगा

Leave a Comment