Sbi Atm Card का Pin कैसे बनाए 2022 में (4 सबसे नये तरीके)

आज बात करते हैं की sbi atm pin कैसे genrate करें आज के समय में बैंक अकॉउंट तो सब का होता है और लगभग सभी लोग atm card का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपको sbi atm card का पिन बनाना आता है अगर आपने sbi में account खोला है और आपको नया atm card मिला है या आप अपने पुराने sbi atm card की पिन भूल गए हैं तो आप को sbi atm pin generation का तरीका पता होना चाहिए क्यों की नया atm मिलने पर या पुराने atm का pin भूलने पर आप को खुद से एसबीआई एटीएम का पिन बनना होगा अगर आप का भी ये सवाल है की sbi atm pin kaise banaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है आज मै आप को state bank of india (sbi) का atm pin genrate करने का तीन सबसे नये तरीके बताऊँगा की आप कैसे sbi के atm card का pin genrate कर सकते हैं आप बताए गए किसी भी तरीके use करके sbi atm pin बना सकते हैं क्योंकि तीनों ही तरीके आसान है।

Sbi

दोस्तों पहले क्या था की जब भी हम नये atm के लिए apply करते थे तो कुछ दिनों में एटीएम के साथ हमारा पिन भी आ जाता था और हम उस पिन को बदल कर एटीएम कार्ड को एक्टिव कर लेते थे लेकिन अब कुछ security के कारण से पिन नहीं आता है अब पिन हमे खुद से बनाना होता है पर आज के टाइम में बहुत लोगो को atm pin genrate करने में दिक्कत हो जाती है इसी लिए आज मै ये पोस्ट लिख रहा हूँ अगर आपको भी sbi atm pin genrate कैसे करे इसके बारे में जानना है तो आप भी इस जानकारी को अंत तक पढ़िएगा।

SBI ATM card का pin कैसे बनाये (How to Create SBI ATM Card PIN)

अगर आप sbi atm pin बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से आसानी से sbi atm pin बना सकते हैं नीचे मैैंंने sbi atm pin बना के तीन तरीके बताएं है।

वैसे atm पिन बनाने के कई सरे कारण हो सकते है जैसे नया एटीएम लेते हैं, एटीएम का पिन भूल जाते हैं या कुछ और ऐसे में आपको new एटीएम पिन बनाने की जरुरत पड़ती है तो अगर आप नया एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो उसके 3 तरीके हैं।

1.   atm में जा कर: इसके लिए हमे किसी sbi atm में जाना होगा।

2.   sms भेज कर: इसके लिए हमे एक sms भेजना होगा।

3.   netbanking से: इसके लिए आपको sbi का netbanking user होना जरुरी है।

आज मै आप को तीनो तरीके बताने वाला हूँ आप को जो तरीका पसंद आये आप उससे pin को genrate कर सकते है लेकिन मुझे internet banking से पिन genrate करने का तरीका अच्छा लगा क्यों की ये आसान है।

SBI ATM Pin कैसे बनाये Internet banking से step by step

सबसे पहले मैं आपको sbi atm pin बनाने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा जो की internet banking के माध्यम से है अगर आपके पास sbi internet banking है तो आप अपना sbi atm पिन मिनटों में बना और सकते हैं और अगर sbi internet banking नहीं है तो bank जाकर ले लीजिए क्यों की इसमें आपको बहुत सी अच्छी सुविधाएं मिलती है और ये पूरी तरह से फ्री है

1. उसके लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर जाकर अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के Netbanking में log in करना है उसके बाद आपके सामने कई सारे options दिखेगें आपको e-services पर क्लिक करना है।

2. अब आपको Atm card services पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने कई सरे ऑप्शन आ जायगे।

3. आपको पिन अब Atm pin generation पर क्लिक करना है pin generation पर click करते ही आपके सामने दो option दिखेगें की आप अपना पिन कैसे genrate करना चाहते है।
using otp
using profile paasword

4. आपको पहले option using otp पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक otp आएगा आपको वो otp वहां पर डालके submit पर click करना है।

5. अब आपको अपना अकाउंट नंबर select हुआ दिखेगा आपको continue पर क्लिक करना है ऊपर फोटो में देख सकते हैं

6. अब आपको अपने atm card का नंबर select करना है की आप किस card का पिन genrate करना चाहते हैं आपको वही card select करना है जिसका आप pin genrate करना चाहते है आपको card number select करना है और submit पर click कर देना है।

7. अब आपके सामने new पिन chose करने का ऑप्शन आ जाएगा आपको नया पिन चुनना है आपको नये pin का 2 अंक (digit) लिखके सबमिट करना है।

अब आपके मोबाइल पर पिन last 2 अंक मैसेज में आया होगा।

8. अब जो दो अंक पिन आपने बनाया और जो दो अंक मैसेज में आया है दोनों को एक साथ डाल कर सबमिट पर click करना है submit करते ही आपका पिन succesfuly genrate हो जाएगा।

इस तरह से आप अपना एसबीआई एटीएम पिन नेटबैंकिंग से बना सकते हैं pin बनाने के बाद आप अपने atm का इसी पिन के साथ कहीं भी use कर सकते हैं आप चाहे तो इस pin को किसी भी sbi atm से बदल कर अपनी पसंद का पिन रख सकते हैं।

 sbi atm pin कैसे genrate करे Atm से

  1. सबसे पहले आप को अपने नज़दीकी किसी भी sbi के atm मशीन में जाना होगा और अपना card swipe करना होगा।
  2. अब आप का सामने कई सरे ऑप्शन आ जायेगे आपको pin change के option पर click करना है।
  3. अब आपको आपका 11 अंको का bank account नंबर डालना है और confrim पर क्लिक करना है और उसके बाद आप को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और फिर confrim पर click करना है।
  4. अब आप का सामने एक ऑप्शन आयेगा की आप ये करना चाहते है की नहीं आप को yes पर click कर देना है।
  5. आप का पिन सफलता पूर्वक genrate हो गया है और वो आपके ragister mobile नंबर पर भेज दिया गया है।

लेकिन दोस्तों अभी आप का atm card काम नहीं करेगा अगर आप अपने atm का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको आपका एटीएम पिन change करना होगा। atm pin change कैसे करे वो मै दूसरा तरीका बताने के बाद बताऊंगा क्यों की पिन दोनों तरीको से genrate करने के बाद change करना ही होता है।

sms भेज कर sbi एटीएम पिन कैसे genrate करते है? 

दोस्तों ये दूसरा तरीका है इसमें हम sms भेज कर sbi का atm pin genrate करेंगे दोस्तों इसमें हमे बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से एक sms भेजना होता है और एटीएम पिन तुरंत उसी नंबर पर आ जाती है तो चलिए वो तरीका जानते है।

1.  सब से पहले आपको अपने मोबाइल message बॉक्स में जाना है और new message पर क्लिक करना है।

2.  अब आपको message में अंग्रेजी के बड़े अच्छरो में लिखना है PIN फिर स्पेस दे कर atm कार्ड का अंतिम 4 अंक और फिर स्पेस दे कर बैंक account का अंतिम 4 अंक लिखना है आप उदहारण (example) के लिए नीचे देख सकते है।

example: PIN space last 4 digit atm card number space last 4 digit bank account number

PIN 1234 5678

3.  अब आप को  PIN 1234 5678 इस sms को 567676 पर भेज देना है sms भजते ही आपके मोबाइल number पर पिन आ जाएगा आप उस pin को किसी भी sbi atm से change कर अपने कार्ड को active कर सकते हैं आपको ये पिन 24 घंटे में किसी भी एटीएम से चेंज करना होगा।

Atm pin change कैसे करे? 

1.   सब से पहले आपको किसी भी sbi के एटीएम में जाना होगा फिर उसके बाद आपको अपना कार्ड swipe करके भाषा chose करना होगा आप कोई भी भाषा chose कर लें।

2.   अब आपके सामने कई सारे option होंगे आपको banking के ऑप्शन पर click करना है।

3.   अब आपको एक capcha सॉकरना होगा आपके सामने दो नंबर्स लिखे होंगे आपको उनके बीच का नंबर लिख कर ok करना है example मैंने नीचे बताया है आप देख कर समझ लीजिए।

example: 1 और 3 के बीच का number = 3
99 और 35. के बीच का number = 36.

4.  अब ओके करते ही आपसे पिन माँगा जाएगा आपको वो पिन डालना है जो आपको message में मिली है आपको वही पिन डालना है।

5.    अब आपके सामने कई सारे option आजाएगें उसी में एक option आएगा pin change का आपको उसी पर click करना है।

6.    change pin पर click करते ही आपसे new pin पूछा जाएगा आप जो भी pin रखना चाहते है वो pin डाल कर continiue पर click करिये और फिर से वही pin डाल कर confrim करिये।

7.  confrim पर क्लिक करते ही atm के screen पर एक message दिखेगा की आपका इन चेंज हो गया है।

अब दोस्तों आप के atm card की pin बन चुकी है अब आप aअपने atm card (dabit card) का इस्तेमाल कर सकते है।

तो अब आप अपने atm card का pin generate कर atm card का उपयोग कर रहे होंगे उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा लिखी यह पोस्ट आपके काम आयी होगी।

इस पोस्ट में हमने sbi atm card का generate करने के सभी तरीके बता दिये है आपको जो तरीका आसान लगे आप उस तरीके का उपयोग करके अपने atm का pin generate कर सकते है।

अब आप जब भी अपने atm card का pin भूलते है तो इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग कर अपना atm pin generate कर सकते है।

इस पोस्ट में हमने जाना

  • Sbi atm से atm pin कैसे generate करे
  • sms भेज कर sbi एटीएम पिन कैसे genrate करते है?
  • Netbanking से atm pin कैसे genrate करे?
  • Atm pin कैसे change करे

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट comment करके जरूर बताएं अगर हमारी यह post आपको पसंद आयी है तो अपने contact में नीचे क्लिक करके जरूर share करें।

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी कुछ गलत है या बताया गया work नहीं कर रहा तो भी comment करके बताएं हम अपनी पोस्ट में सुधार करेंगे।

5 thoughts on “Sbi Atm Card का Pin कैसे बनाए 2022 में (4 सबसे नये तरीके)”

Leave a Comment