Typing speed कैसे बढ़ाएं 2020 आसान तरीका

आज हम आपको बताएंगे की typing speed kaise badhaye 2020 में अक्सर जब कभी भी आप computer keyboard में typing करते होंंगे तो आपकी typing speed बहुत ही slow रहती होगी और फिर आप अपनी typing speed बढ़ाने के बारे में सोचते होंगे अगर आप भी जानना चाहते हैं की typing स्पीड कैसे बढ़ाएं तो यहाँ हम उसी की जानकारी देने वाले है

typing speed kaise badhaye

इस समय डिजिटल होने का दौर है और इसके चलते आजके समय में सभी के पास typing skill होना बहुत जरुरी है अगर आप कहीं भी job के लिए apply करते हैं और आपको typing आती है तो वो आपके लिए plus point है इसलिए आपको इसी समय से अपनी typing की speed पर ध्यान देना चाहिए. Starting में Tying करते समय लगभग सभी लोगों को एक समास्या आती है वो स्पीड से typing नहीं कर पाते हैं अगर आप भी speed में typing नहीं कर पाते हैं और जानना चाहते हैं की typing स्पीड कैसे बढ़ाए तो इस पोस्ट में हम आपको उसी की जानकारी देगें उसके बाद आप आसानी speed में typing कर पाओगे

Typing speed कैसे बढ़ाएं

आज मैं आपको सबसे पहले typing speed चेक करने  के कुछ typing speed test tools के बारे में बताऊंगा जिसे आप अपने computer के browser में open करके अपनी tying speed चेक करना है और उसके बाद नीचे typing speed बढ़ाने की कुछ tips और technique बताऊंगा जिसे अगर आप करते हैं तो आपकी typing speed बहुत जल्द बढ़ जाएगी

अभी आपको अपनी typing स्पीड देखना है उसके लिए सबसे पहले आपको google में typing test लिख कर सर्च करना है और पहली वेबसाइट खोलना है

पहली वेबसाइट खोलने के बाद अब आपको time sat करना है जितने time का test देना चाहते हैं और start typing पर क्लिक करके typing का test देना है

Start typing पर क्लिक करने के बाद आपको typing test देना है और जितना time आपने set किया था वो पूरा होते ही result आ जाएगा

Result में आपको पता चल जाएगा की आपने कितने word सही है कितने word गलत है कितनी speed है सब कुछ आपको पता चल जाएगा 

Typing स्पीड बढ़ाने 10 new tips 2020 में

ऊपर मैंने typing speed test करने के बारे में बता दिया है सबसे पहले आपको अपनी typing speed चेक कर लेना है फिर उसके बाद नीचे बताई गई tpis और technique पर ध्यान देना है फिर आप अपनी typing स्पीड देखिएगा आइये वो tips और technique जानते हैं

1. Keyboard कई तरह के होते हैं जो की अलग अलग आकर और प्रकार के होते है Typing speed बढ़ना है तो सबसे पहले आप एक ऐसा keyboard चुनें जो की आपके लिए typing करने में आसान हो मतलब आपका हाथ जल्दी उसपर सेट हो जाए. जब आपका हाथ जल्दी से set हो जाएगा तो आपकी typing स्पीड भी improve होगा

2. अगर आप अपनी typing speed बढ़ाना चाहते हैं चाहते हैं तो आपको अपनी उंगलियों को keyboard पर सेट कर है keyboard पर उंगलियाँ कैसे set करे उसके ऊपर भी आप tutorial देख सकते हैं keyboard पर उंगलियाँ इतना सेट कर ले की आपको keyboard देखने की जरूरत न पड़े

3. Typing करते समय अगर अपनी typing speed बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक काम करना है आपको typing करते समय back बटन नहीं दबाना है हम अक्सर यही गलती करते हैं कोई भी sentence लिखा और उसमें एक word ही गलत हुआ तो हम back button दबा देते हैं अबसे आपको एक काम करना है जब भी आप typing की practice करते तो आपको back बटन नही press करना है

4. Typing speed बढ़ाने के लिए ध्यान एक जगह पर लगाना बहुत जरूरी है इस लिए typing practice करते समय ध्यान लगाए. ध्यान लगाने के लिए आप किसी अच्छे background music का उपयोग कर सकते हैं वैसे music और typing का कोई मेल जोल नहीं है लेकिन music से आपका ध्यान एक जगह पर हो सकता है

5. दोस्तों TYPING में टेकनीक का ज्यादा महात्व और speed का कम इसलिए टेकनीक पर ध्यान देंना होगा आपको typing करने की प्रोसेस को समझना होगा technique Acrucy पर ध्यान देना होगा

6. अगर आपको अपनी typing speed बढ़ाना तो आपको typing पर ध्यान देना होगा मतलब आपको typing पर ज्यादा समय देकर practice करना होगा ज्यादा practice करने से आपकी typing स्पीड ज्यादा जल्दी बेहतर होगा

7. जब भी आप typing की practice करते हैं तो एक ही sentence को एक साथ कई बार न उपयोग करें और पूरे typing practice में एक ही sentence को 3-4 बार से ज्यादा ना उपयोग करें

8. जब भी आप टाइपिंग करते हैं तो हमेशा स्क्रीन पर नजर रखें कीबोर्ड को ना देखें अगर आप कीबोर्ड देखकर टाइपिंग करेंगे तो आपकी टाइपिंग स्पीड कभी नहीं बढ़ेगी इसलिए हमेशा स्क्रीन पर ध्यान रखें

9.  दोस्तों अगर आप टाइपिंग अच्छी तरह से और जल्दी सीखना चाहते हैं तू किसी सेंटर का की मदद ले सकते हैं आप वहां पर टाइपिंग सीखने जा सकते हैं वहां पर आपको अच्छे से टाइपिंग सिखाया जाएगा

10. जैसे कि ऊपर मैंने एक टाइपिंग टूल टेस्ट के बारे में बताया था हमेशा एक-दो हफ्ते में उस टूल्स टेस्ट दें इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपकी स्पीड धीरे-धीरे बढ़ रही है

उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गयी tips से आपको अच्छा फायदा हुआ होगा आप हमेशा typing की practice करने के बाद ऊपर बताए गए tool से typing का test जरूर देते रहे जिससे आपको हमेशा आपकी typing स्पीड के बारे में पता चलता रहे उम्मीद करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा typing स्पीड कैसे बढ़ाएं

trp kya hai

Leave a Comment