Broadband क्या है: Broadband, जो इंटरनेट आपके घर अथवा ऑफिस में wire के रूप में आता है, उसको broadband बोलते हैं। इसके जरिए हम अन्य device जैसे कि phone, laptop, watch इत्यादि में internet provide कराते हैं।
आइए आज की पोस्ट में हम Broadband क्या है और कैसे काम करता है? के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे। जिससे ब्रॉडबैंड को लेकर आपकी सारी जानकारी पूरी हो जाएगी।
Broadband क्या है ?
Broadband high speed internet connection है। इसके जरिए आप एक साथ कई सारे device internet से जोड़ सकते हैं। आसान भाषा में समझे तो broadband वो रास्ता है जिस पर डाटा चलता है। Broadband का अर्थ widely used bandwidth होता है। यानी आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे बैंड मिलते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रॉडबैंड का पूरा नाम broad band with होता है। जहां पहले internet उपयोग करने के लिए dial up connection तकनीक use करनी पड़ती थी। वही आज broadband का उपयोग किया जाता है।
ब्रॉडबैंड का उपयोग आप घर या अपने small business के लिए आसानी से कर सकते हैं। Broadband को हम cables, fibre optics, wireless broadband से उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं।
Broadband की सबसे अच्छी बात इसकी high speed internet होती है। इसकी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस wire connection की वजह से होती है।
जब आपको एक साथ बहुत सारी चीजें जैसे कि desktop computer, laptop तथा अन्य डिवाइस internet के लिए जोड़नी होती हैं तो हम Broadband का प्रयोग कर सकते हैं। इसके जरिए एक device के जरिए बहुत सारी devices मे internet दिया जा सकता है।
Broadband एक प्रकार से इंटरनेट सर्विस है। जो आपके घर या ऑफिस को एक wire के जरिए क्षमता अनुसार devices को इंटरनेट देता है।
Broadband service लेने के लिए आप अपने area मे देख सकते हैं कि कौन ऐसी सर्विस provide करा रहा है। इसके जरिए आप 2 दिन में ही अपना broadband connection लगवा सकते हैं।
क्योंकि ब्रॉडबैंड सर्विस तार के द्वारा दी जाती है। इसलिए broadband wire सागर के नीचे से एक जगह से दूसरी जगह तक लाते हैं। जैसे मान लो India और Britain के बीच broadband service को लेकर समझौता हुआ। तो Britain से India तक आपको wire समुद्र के नीचे से लाना होता है।
आप यह सोच रहे होंगे कि इतना लंबा तार कौन बिछाता होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Britain से ऐसा ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन बीच-बीच में पड़ने वाले देशों ने भी ले रखा होगा। भारत या अन्य देश, उन देशों से ही broadband connection ले लेता है। हालांकि main company से समझौता हो जाता है।
Broadband connection क्योंकि wire के रूप में होता है। लेकिन इसको हम एक साथ बहुत सारे device में Router के जरिए जोड़ते हैं।
Broadband काम कैसे करता है ?
ब्रॉडबैंड lines के जरिए काम करता है। जब आप broadband connection लेते हैं। तो आपको service area से लेकर आपके घर या ऑफिस तक wire बिछाई जाती हैं। इन wire को आपके device जैसे कि laptop, desktop computer, wireless router, smart watch इत्यादि से जोड़ा जाता है।
Broadband service के लिए कंपनी आपसे कुछ चार्ज लेती है। वैसे भी भारत में internet बहुत सस्ता है। बता दें कि broadband connection कई टाइप का होता है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।
Broadband के प्रकार क्या-क्या है?
Broadband connection कई माध्यमों से दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।
- Digital subscriber line(DSL):- यह wire line transmission technique है। जिसके जरिए traditional copper telephone lines द्वारा डाटा भेजा जाता है। आजकल इसका इस्तेमाल घरों तथा business मे किया जा रहा है।
DSL transmission Technologies दो प्रकार के हैं :
- Asymmetrical digital subscriber line
- Symmetrical digital subscriber line
- Cable modem : इसको लोकल टीवी provider के द्वारा दिया जाता है। लेकिन अगर किसी area मे इसका ज्यादा प्रयोग होता है तो वहां इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है।
- Fibre optics :- यह आज की नई broadband service है। जिसमें सबसे fast internet चलता है। आज तक की सबसे बेस्ट तकनीक है। जिसमें user को symmetrical speed और high bandwidth मिलती है।
Broadband के advantage क्या क्या है ?
ब्रॉडबैंड सर्विस के बहुत सारे advantage है। आइए विस्तार से जानते हैं।
- Broadband, Wi-Fi से काफी सस्ता है। जिसके जरिए आप कम पैसों में fast internet service ले सकते हैं।
- आजकल बहुत सारी कंपनियां जैसे कि jio, Airtel इत्यादि O TT subscription भी दे रहे हैं। यानी आपको unlimited data के साथ unlimited calling मिल जाती है।
- Broadband connection से आपको अनलिमिटेड डाटा के साथ साथ,काफी अच्छी internet speed भी मिलती है। Wireless connection मे इंटरनेट स्पीड काफी कम होती है। जैसा कि आप अपने mobile phone में देख सकते हैं।
Disadvantage क्या है Broadband connection के ?
आइए अब हम broadband service connection के disadvantages को देखते हैं।
- Broadband service लाइन हर जगह तो है नहीं। क्या पता आपके area मे ना हो। मान लो आप का मन है कि मुझे jio company की broadband connection चाहिए। लेकिन आपके area मे jio service broadband connection उपलब्ध ही नहीं है। तो फिर आप कैसे उसको लगवा सकते हैं।
- Market मे कुछ provider आपसे line cost भी लेते हैं। जिससे internet उपयोग करने का खर्चा तो कम हो सकता है। लेकिन broadband connection लगवाने का खर्चा ज्यादा होगा।
- भारत जैसे देश में जहां infrastructure होता रहता है वहां line damage होने की समस्या बड़ी आती है। मान लो आपने broadband connection लगवा लिया। जगह जगह new road बनती है तो construction work होता है। ऐसे में आपकी अगर line damage हो जाती है। तो आप कई दिनों तक internet service उपयोग नहीं कर पाते हैं।
- अगर आपने broadband service ले ली है। और आप या तो अपना घर या फिर अपना ऑफिस change कर रहे हैं। तो ऐसी जगहों पर लिया गया कनेक्शन आपके लिए समस्या बन जाता है। क्योंकि broadband connection fixed line मे होता है। आपने लाइन बिछाने के पैसे दिए होते हैं। इसलिए बार-बार अपना area change करने से आपको बड़ी समस्या आ सकती है।
अगर आप कम पैसों में speed अच्छी चाहते हैं तो broadband connection आपके लिए best option है। लेकिन अगर आप बार-बार अपना घर या ऑफिस बदलते रहते हैं। एक जगह आप permanent नहीं रहते हैं। तो भूल कर भी आप broadband connection मत लीजिएगा।
ये भी पढ़े:-
FAQ
Ans : ब्रॉडबैंड का मतलब व्यापक बैंडविड्थ डाटा ट्रांसमिशन से है।
Ans : ब्रॉडबैंड इंटरनेट अभिगम, जिसे संक्षिप्त रूप से अक्सर ब्रॉडबैंड कहा जाता है, एक उच्च डेटा दर इंटरनेट अभिगम है- जिसकी तुलना आम तौर पर 56K मॉडेम का उपयोग करने वाले डायल-अप अभिगम से की जाती है।
आखिरी शब्द
उम्मीद है कि आप को पता चल गया होगा कि ब्रॉडबैंड कनेक्शन क्या है और इसके क्या फायदे हैं क्या नुकसान है कितने में लगा सकते हैं कौन सी कंपनी का अच्छा होता है तो अगर आपको यह सब जानकारी मिल के यह तो जरूर से इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें और कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं ।
0 Comments
Post a Comment