Pnb atm pin कैसे बनाए

Panjab national Bank एक बहुत अच्छा बैंक है और इसमें बहुत से लोगों का अकाउंट होता है बहुत से लोग इसके atm card का भी उपयोग करते हैं पहले नया atm apply करने पर pnb बैंक की तरफ से pin भी adress पर भेजा जाता था लेकिन अब pnb से नया atm apply करने पर सिर्फ atm ही भेजा जाता है अब पंजाब नेशनल बैंक atm पिन नहीं भेजता है अब pnb का पिन खुद से जनरेट करना होता है अगर आपको account खोलने पर नया atm मिला है तो आपको खुद से atm pin बनाना होगा और बहुत से लोगों को pnb atm pin कैसे बनाये पता नहीं होता है इसलिए आज हम आपको panjab national Bank atm pin कैसे बनाये के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से pnb atm pin बना सकते हैं

पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक है इसमें minimum balance भी मेंटेन करना आसान है और यह बैंक यूजर्स को सभी अच्छी सुविधाएं जैसे internet banking, mobile banking, atm debit card service, Sms alert आदि की सुविधाएं देता है pnb में अकाउंट open करना भी आसान है कोई भी pnb में account खुलवा सकता है pnb account open करवाने पर atm card भी pnb आपको देता है जिसका उपयोग आप कैश निकालने के लिए कर सकते हैं पर pnb के atm card का पिन आपको खुद से बनाना होता है

Pnb atm pin कैसे बनाये

आप pnb atm pin नीचे बताए गए तरीके को करके खुद से बना सकते हैं बस आपका मोबाइल नंबर pnb खाते के साथ जुड़ा हो और वह नम्बर (sim) आपके पास मौजूद हो

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड पिन बनाने के नीचे दो तरीके बताऊँगा आप atm pin नजदीकी atm machine से और एक sms भेज कर generate कर सकते हैं

Atm machine से Pnb atm pin कैसे बनाये

जैसा की मैंने बताया pnb atm pin एटीएम मशीन से भी बना सकते हैं आइये जानते हैं की pnb atm pin एटीएम मशीन से कैसे बनायें

1.. सबसे पहले आपको किसी भी pnb की atm machine पर जाना है और वहाँ अपना card swipe करना है

2. Card swipe करने के बाद आपको banking पर क्लिक करना है और फिर green pin पर क्लिक करना है

3. Green pin पर क्लिक करने पर आपके फोन पर एक 6 अंक का otp जाएगा आपको वो otp एटीएम मशीन पर डाल देना है

4. Otp डालते ही आपके सामने 4 digit pin सेट करने का option आ जाएगा आपको पिन डाल देना है

5. Pin डालने के बाद आपको pin दुबारा डालना है

पिन डालते ही और फिर दुबारा डालते ही आपकी पिन बन जाएगी अब आप इस पिन का उपयोग कैश निकालने के लिए कर सकते हैं

Pnb atm pin कैसे बनाए ( sms से) 

अगर आप atm machine से नहीं बनाना चाहते हैं तो आप sms के जरिये भी pnb atm card का पिन generate कर सकते हैं आइये sms से pnb atm pin कैसे बनाये के बारे में जानते हैं

1. सबसे पहले आपको sms box में जाना है और एक new massage type करना है

2. अब एक मैसेज type करना है मैसेज में आपको DCPIN लिखना है और फिर space देकर 16 अंक का atm number कुछ इस तरह से डाल देना है DCPIN Atm num(DCPIN 1234567890123)

3. Sms type करने के बाद आपको 5607040 पर pnb में रजिस्टर्ड नम्बर से भेज देना है

Leave a Comment